australian cricket team
IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट इतिहास में रनों से आईं 5 सबसे बड़ी जीत

भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज (Border-Gavaskar Trophy 2 इस साल फरवरी-मार्च में खेली जाएगी. पहला टेस्ट नागपुर में 9 से 13 फरवरी तक, दूसरा टेस्ट 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली में, तीसरा टेस्ट 1 से 5 मार्च तक धर्मशाला और चौथा टेस्ट 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने भारत में आखिरी बार साल 2004 में कोई टेस्ट सीरीज जीती थी, जिसके बाद वे टीम इंडिया को उन्हीं की सरज़मी पर लाल गेंद वाली सीरीज में अभी तक नहीं हरा पाए हैं. दूसरी तरफ, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आखिरी दो टेस्ट सीरीज में लगातार पराजित किया है.

बहरहाल, आज हम भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट इतिहास में 5 सबसे बड़ी जीत के बारे में जानेंगे, जो रनों के हिसाब से आई हैं. कौन-कौन सी फतह हैं इसमें शामिल, आइये जानते हैं –

गौर करने वाली बात यह है कि इस लिस्ट में उस जीत की बात नहीं की गई है, जो पारी के माध्यम से आई हैं. इसमें सिर्फ रनों की जीत बात की गई है.

यह भी पढ़ें – टॉप-7 गेंदबाज, जिन्होंने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में हासिल किए हैं सर्वाधिक विकेट

ऑस्ट्रेलिया 342 रनों से जीता

साल 2014 में नागपुर में खेले गए टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 342 रनों से पराजित किया था. यह भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के इतिहास में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 398 रन बनाए थे. इसके बाद भारतीय टीम महज 185 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई थी. कंगारुओं ने अपनी दूसरी पारी 5 विकेट पर 329 रन बनाकर घोषित कर दी थी. भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 543 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में मेजबान टीम 200 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेमियन मार्टिन मैन ऑफ द मैच बने थे. उन्होंने पहली पारी में 114 और दूसरी इनिंग में 97 रन बनाए थे.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 337 रनों से हराया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट के इतिहास में रनों के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी जीत भी कंगारुओं के नाम दर्ज है. साल 2007 में मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 337 रनों से हराया था. इस मैच में मेजबानों ने पहली पारी में 343 रन बनाए थे, जिसके बाद मेहमान टीम अपनी फर्स्ट इनिंग में महज 196 रनों के स्कोर पर ही ढेर हो गई थी. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 7 विकेट के नुक्सान पर 251 रन बनाए थे. ऐसे में भारत के सामने मैच जीतने के लिए 499 रनों का लक्ष्य था, जिसके जवाब में टीम इंडिया महज 161 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई थी. ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया था. उन्होंने पहली पारी में 124 और दूसरी इनिंग में 47 रन बनाए थे.

कंगारुओं ने भारतीय टीम के खिलाफ 333 रनों से दर्ज की फतह

इस सूची में तीसरी सबसे बड़ी जीत भी ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है. साल 2017 में पुणे में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 333 रनों से पराजित किया था. इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 260 रन बनाए थे. इसके बाद टीम इंडिया अपनी फर्स्ट इनिंग में 105 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई थी. कंगारू टीम ने अपनी दूसरी पारी में 285 रनों का स्कोर खड़ा किया था. ऐसे में मेजबानों को जीतने के लिए 441 रन की दरकार थी, लेकिन उनकी दूसरी पारी 107 रनों पर ही सिमट गई थी. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से घातक गेंदबाजी करने वाले स्टीव ओ कीफ को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया था. उन्होंने पहली और दूसरी पारी में 6-6 विकेट हासिल किए थे.

Also Read: | Ban New Zealand and South Africa from international cricket – Kamran Akmal back Team India

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 320 रनों से दी पटखनी

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत टेस्ट इतिहास में रनों के माध्यम से यह चौथी सबसे बड़ी जीत है. साल 2008 में मोहाली में खेले गए टेस्ट मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 320 रनों से हराया था. इस मैच में मेजबानों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए थे, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम फर्स्ट इनिंग में 268 रन पर ऑल आउट हो गई थी, जिसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी 3 विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाकर घोषित कर दी थी. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के सामने मैच जीतने के लिए 516 रन का लक्ष्य था, लेकिन उनकी दूसरी पारी 195 के स्कोर पर ही सिमट गई थी. दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया था. उन्होंने पहली पारी में 92 और दूसरी पारी में 68* रन की नाबाद पारी खेली थी.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ दर्ज की 300 रनों की शानदार जीत

इस लिस्ट में पांचवीं सबसे बड़ी जीत ऑस्ट्रेलिया के नाम है. उन्होंने साल 1992 में पर्थ में खेले गए टेस्ट मुकाबले में भारत को 300 रनों से पराजित किया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी फर्स्ट इनिंग में 346 रन बनाए थे. वहीं, भारत की पहली पारी 272 रनों पर सिमट गई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी सेकंड इनिंग्स में 6 विकेट के नुकसान पर 367 रन बनाए और पारी को घोषित कर दिया. ऐसे में मेहमानों के सामने मैच जीतने के लिए 442 रनों का लक्ष्य था, लेकिन टीम इंडिया की दूसरी पारी महज 141 रनों के स्कोर पर ही ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया के माइक वाइट को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी में 7 विकेट झटके थे.

बॉर्डर गावस्कर सीरीज किन दो टीम्स के बीच खेली जाती है?

भारत और ऑस्ट्रेलिया

YouTube video

सिराज और उमरान के तिलक पर मचा बवाल

Leave a comment