टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कई दिग्गज गेंदबाज हुए हैं, जिन्होंने सबसे लंबे प्रारूप के अपने करियर में विकेट की झड़ी लगाई है. उनमें से बहुत सारे खिलाड़ी क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, जबकि कुछ अब भी एक्टिव हैं. लाल गेंद वाले क्रिकेट को सबसे प्रतिस्पर्धी और कठिन खेल माना जाता है, जिसमें गेंदबाजों को पांच दिनों के भीतर विपक्षी टीम के 20 विकेट चटकाने का मौका मिलता है.
अगर लाल गेंद वाले क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज की बात करें, तो श्रीलंका (Sri Lanka) के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) इस लिस्ट में शीर्ष पर हैं. उन्होंने 18 सालों तक अपने देश की राष्ट्रीय टीम को सेवाएं दीं. अगर भारतीय (Indian) टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की बात की जाए, तो इस मामले में पहले नंबर पर पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) हैं.
वहीं, टेस्ट क्रिकेट में 450 या उससे अधिक विकेट महज 9 ही गेंदबाज ले पाए हैं, जहां इस लिस्ट में 5 स्पिनर, और 4 तेज गेंदबाज शामिल हैं.
दूसरी तरफ, भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गुरूवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में जारी चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के शुरूआती टेस्ट के पहले ही दिन 3 विकेट लेकर टेस्ट में 450 विकेट लेने वालों की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया है.
बहरहाल, आज हम ऐसे ही टॉप-5 स्पिन गेंदबाजों की बात करेंगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 450 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. कौन-कौन शामिल हैं इस लिस्ट में, आइये जानते हैं-
मुथैया मुरलीधरन
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम श्रीलंकाई टीम के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. मुरलीधरन ने 133 मुकाबलों में 800 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 51 रन देकर 9 विकेट और मैच में 220 रन देकर 16 विकेट रहा है. मुरलीधरन ने 67 बार 5 विकेट पारी में और 22 बार 10 विकेट मैच में चटकाए हैं. उन्होंने 1992 से लेकर 2010 तक श्रीलंकाई टीम को अपनी सेवाएं दीं. मुरली का गेंदबाजी औसत 22.72 और स्ट्राइक रेट 55 का रहा है.
शेन वॉर्न
इस सूची में दूसरा नाम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिवंगत लेग स्पिनर शेन वॉर्न का है. वह टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे गेंदबाज भी हैं. दाएं हाथ के स्पिनर ने 145 मुकाबलों में 708 विकेट हासिल किए थे. इस दौरान उनका पारी में उच्चतम गेंदबाजी प्रदर्शन 71 रन देकर 8 विकेट, जबकि एक मैच में 128 रन देकर 12 विकेट रहा है. शेन ने 37 बार पारी में 5 विकेट और मैच में 10 बार 10 विकेट अपने नाम किए हैं. उनका गेंदबाजी औसत लगभग 26 का और स्ट्राइक रेट 57.4 कर रहा है.
अनिल कुंबले
इस फेहरिस्त में तीसरा नाम भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले का है. वे टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले चौथे गेंदबाज भी हैं. कुंबले ने 132 टेस्ट में 619 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक गेंदबाजी प्रदर्शन एक पारी में 74 रन देकर 10 विकेट, जबकि मैच में 150 रन देकर 14 विकेट रहा है. कुंबले ने पारी में 32 बार 5 विकेट और मैच में 3 बार 10 विकेट अपने नाम किए हैं. उनका गेंदबाजी औसत लगभग 27 का, जबकि स्ट्राइक रेट 56.1 का रहा है.
यह भी पढ़ें | First Test between India and Australia to finish in three days, declares Aakash Chopra
नाथन लियोन
इस लिस्ट में चौथा नाम ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लियोन का है. उन्होंने अभी तक 116 टेस्ट मुकाबलों में 460 विकेट हासिल किए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन एक पारी में 50 रन देकर 8 विकेट, जबकि एक मैच में 154 रन देकर 13 विकेट रहा है. उन्होंने मैच की एक पारी में 21 बार 5 विकेट झटके हैं, तो वहीं नाथन ने पूरे मैच में तीन बार 10 विकेट अपने नाम किए हैं. लियोन का गेंदबाजी औसत लगभग 32 का रहा है और स्ट्राइक रेट 24.7 कर रहा है. कंगारू स्पिनर मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ भारतीय दौरे पर हैं, जहां वे नागपुर में चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलने में व्यस्त हैं.
रविचंद्रन अश्विन
इस सूची में पांचवा नाम भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का है. उन्होंने 89 टेस्ट मुकाबलों में अभी तक 452 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान अश्विन का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन एक पारी में 59 रन देकर 7 विकेट, जबकि मैच में 140 रन देकर 13 विकेट रहा है. रविचंद्रन ने मैच की एक पारी में 30 बार 5 विकेट, जबकि पूरे मैच में 7 बार 10 विकेट अपने नाम किए हैं. बाएं हाथ के गेंदबाज का औसत लगभग 24 कर रहा है. वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 52.3 कर रहा है. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले दिन 3 विकेट झटक कर टेस्ट क्रिकेट में अपने 450 विकेट पूरे किए कर लिए हैं.
36