Team India in Test
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को जीतकर टीम इंडिया के पास भारतीय प्रशंसकों को खुश करने का बेहतरीन मौका होगा।

टीम इंडिया (Team India) वर्तमान समय में विश्व की सबसे मजबूत क्रिकेट टीमों में से एक है। मगर इसके बावजूद भारतीय फैंस को कोई आईसीसी इवेंट जीतने की ख़ुशी 10 साल पहले चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में मिली थी। तब से लेकर अब तक भारतीय टीम ने कई आईसीसी टूर्नामेंट्स खेले, मगर सभी में उन्हें मुंह की खानी पड़ी।

हालांकि, 7 जून से ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल को जीतकर टीम इंडिया के पास भारतीय प्रशंसकों को खुश करने का बेहतरीन मौका होगा। इसके लिए टीम मैनेजमेंट और कप्तान को सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन चुननी होगी। चलिए आज हमारे इस खास आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि इस महा मुकाबले में रोहित शर्मा किन 10 धुरंधरों के साथ मैदान पर उतर सकते हैं –

रोहित शर्मा: कप्तानी के साथ – साथ फैंस को रोहित से बल्लेबाजी विभाग में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें होंगी। रोहित को पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जैसे घातक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना करना होगा, जो नई गेंद से बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं।

भारत ने आखिरी बार 2021-22 में इंग्लैंड का दौरा किया, जिसमें हिटमैन ने 4 टेस्ट मैचों में 52.57 की औसत से 368 रन बनाए थे। वहीं, डब्ल्यूटीसी के जारी चक्र में उन्होंने 700 रन बनाए हैं।

शुभमन गिल: रोहित शर्मा के जोड़ीदार के रूप में शुभमन गिल मैदान पर उतरेंगे। आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन के बाद गिल से फैंस की उम्मीदें और बढ़ गई हैं।

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक 15 टेस्ट मैचों में 2 शतकों के साथ 890 रन बनाए। हालांकि, इंग्लिश परिस्थितियां उन्हें ज्यादा रास नहीं आती हैं। उन्होंने अब तक इंग्लैंड की सरजमीं पर 2 टेस्ट में 14.25 की औसत से महज 57 रन बनाए हैं।

चेतेश्वर पुजारा: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस महा मुकाबले में पुजारा भारत के सबसे महत्वपूर्व बल्लेबाज होंगे। उन्होंने आईपीएल 2023 के दौरान इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में काफी बढ़िया प्रदर्शन दिखाया।

पुजारा मौजूदा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने 16 मैचों में 887 रन बनाए हैं। वहीं,  इंग्लैंड में उन्होंने अब तक 15 टेस्ट मैचों में 829 रन बनाए हैं।

विराट कोहली: किंग कोहली को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज खूब रास आते हैं। उन्होंने कंगारुओं के खिलाफ 24 टेस्ट मैचों में में 1979 रन हैं, जिसमें 8 शतक भी शामिल हैं। वहीं, डब्ल्यूटीसी 2021-23 में विराट ने 16 मैचों में 869 रन बनाए हैं।

अजिंक्य रहाणे: आईपीएल 2023 के शुरुआती मैचों में सभी को हैरान करते हुए रहाणे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी आक्रामक और बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। ऐसे में केएल राहुल के चोटिल होने के बाद अजिंक्य रहाणे पांचवें नंबर की जिम्मेदारी अच्छे से संभाल सकते हैं।  

रविंद्र जडेजा: इंग्लैंड में परिस्थितियां वैसे तो बाएं हाथ के स्पिनर के अनुकूल नहीं होंगी, लेकिन उन्हें गेंद पुरानी होने पर रनों पर रोक लगानी होगी और तेज गेंदबाजों को उचित ब्रेक देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। इसके अलावा वे भारत के शीर्ष सात में एकमात्र बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के नाते भी कुछ कमाल दिखा सकते हैं।

जड्डू ने डब्ल्यूटीसी के इस चक्र में  673 रन बनाए हैं और 43 विकेट झटके हैं।

केएस भरत: ऋषभ पंत की दुर्भाग्यपूर्ण कार दुर्घटना के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के दौरान केएस भरत को टीम इंडिया में जगह मिली। हालांकि, केएस का अब तक बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है, लेकिन विकेट के पीछे वे काफी भरोसेमंद हैं।

शार्दुल ठाकुर: रविचंद्रन अश्विन और शार्दुल ठाकुर में से किसी एक को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है। ऐसे में इंग्लिश परिस्थितियों को देखते हुए शार्दुल ठाकुर के खेलने की संभावना अधिक है। भारत ने अपने पिछले इंग्लैंड दौरे के दौरान भी चार तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर के संयोजन को आजमाया था। ऐसे में इस बार भी कुछ वैसी ही टीम नजर आ सकती है।

शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड में 3 टेस्ट मैचों में 8 विकेट झटके हैं। वहीं, उनके नाम 2 अर्धशतक भी दर्ज हैं।

मोहम्मद शमी: जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद शमी भारतीय गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे। शमी के पास इंग्लैंड में खेलने का काफी अनुभव है। उन्होंने अब तक 13 मैचों में 38 विकेट लिए हैं। वहीं, डब्ल्यूटीसी के इस चक्र में उन्होंने 12 मुकाबलों में 41 विकेट झटके हैं।

मोहम्मद सिराज: मोहम्मद शमी के साथ नई गेंद से दूसरा मोर्चा मोहम्मद सिराज संभालेंगे। इंग्लैंड की सरजमीं पर सिराज का प्रदर्शन अच्छा रहा है, जहां उन्होंने अब तक 5 टेस्ट मैचों में 18 विकेट झटके हैं।

वहीं, डब्ल्यूटीसी के इस सीजन उन्होंने 13 मैचों में 31 विकेट हासिल किए हैं।

उमेश यादव: रोहित शर्मा और भारतीय टीम मैनेजमेंट जयदेव उनादकट से अधिक उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में वरीयता दे सकते हैं। इसकी वजह उमेश यादव की रफ्तार है। उन्होंने अब तक इंग्लैंड में 2 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 9 विकेट दर्ज हैं। वहीं, मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में यादव के नाम 8 टेस्ट मैचों में 20 विकेट हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन –

रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, केएस भरत (WK), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।

भारत-पाकिस्तान मैच पर आया सबसे बड़ा यू टर्न – VIDEO

YouTube video