dravid sachin kohli pujara
भारत के लिए 100 या उससे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले सभी प्लेयर्स की लिस्ट

भारतीय (Indian) टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. दाएं हाथ के बल्लेबाज 100 टेस्ट मुकाबलों में शिरकत करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ शुक्रवार से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज (Border-Gavaskar Trophy 2023) के दूसरे मैच में उतरने के साथ ही लाल गेंद वाले मैचों का शतक पूरा कर लिया है.

पुजारा अब तक 100 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. वे 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 13वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जबकि इस लिस्ट में शामिल होने वाले सिर्फ तीसरे सक्रिय इंडियन क्रिकेटर भी हैं.

बहरहाल, आज हम उन सभी खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे, जिन्होंने टीम इंडिया के लिए 100 या उससे अधिक टेस्ट मैच खेले हैं. कौन-कौन हैं इस लिस्ट में शामिल, आइये जानते हैं –

यह भी पढ़ें – IND vs AUS: 100वां टेस्ट मैच खेल रहे पुजारा ने दिया दिल छू लेने वाला बयान

सचिन तेंदुलकर

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का है. उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं. मास्टर ब्लास्टर ने 200 मुकाबलों में शिरकत की है, जो कि एक विश्व रिकॉर्ड भी है. सचिन ने 200 टेस्ट मुकाबलों में लगभग 54 के औसत से 15921 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 51 शतक लगाए हैं. सचिन ने साल 1989 से 2013 तक भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया.

राहुल द्रविड़

इस लिस्ट में दूसरा नाम पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का है. उन्होंने 163 टेस्ट मुकाबलों में शिरकत की है. इस दौरान द वॉल ने लगभग 53 के औसत से 13265 बनाए हैं. द्रविड़ के नाम टेस्ट में 36 शतक भी हैं. उन्होंने साल 1996 से 2012 तक भारतीय टीम को अपनी सेवाएं दीं. राहुल को टीम इंडिया की दीवार भी कहा जाता है.

वीवीएस लक्ष्मण

इस लिस्ट में तीसरा नाम पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का है. उन्होंने 134 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें दाएं हाथ के बैटर ने लगभग 46 के औसत से 8781 रन बनाए हैं. लक्ष्मण के नाम 17 शतक भी हैं. उन्होंने 1996 से 2012 तक टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया.

अनिल कुंबले

इस फेहरिस्त में चौथा नाम पूर्व भारतीय दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले का है. उन्होंने 132 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस दौरान महान स्पिनर ने 619 विकेट अपने नाम किए हैं और बल्लेबाजी में 2506 रन बनाए हैं. कुंबले भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने 1990 से लेकर 2008 तक भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी सेवाएं दी हैं.

कपिल देव

पूर्व कप्तान और महान ऑलराउंडर कपिल देव का नाम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 131 टेस्ट मैच खेले, जिसमें कपिल ने लगभग 32 के औसत से 5248 रन बनाए और 434 विकेट अपने नाम किए. देव के नाम 8 शतक भी हैं. उन्होंने 1978 से लेकर 1994 तक टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया.

सुनील गावस्कर

इस लिस्ट में छठा नाम पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का है. लिटिल मास्टर ने भारत की तरफ से 125 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने लगभग 52 के औसत से 10122 रन बनाए. सुनील ने अपने करियर में 34 शतक लगाए. उन्होंने 1971 से 1987 तक भारतीय क्रिकेट टीम की सेवा की.

दिलीप वेंगसरकर

इस लिस्ट में सातवां नाम पूर्व बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर का है. उन्होंने भारत के लिए 116 टेस्ट मैच खेले, जिसमें दिलीप ने लगभग 43 के औसत से 6868 रन बटोरे. दिलीप के नाम 17 शतक भी हैं. उन्होंने 1976 से 1992 तक भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया.

यह भी पढ़ें – Watch: Indian players give a guard of honour to Cheteshwar Pujara on his 100th Test appearance

सौरव गांगुली

सौरव गांगुली का नाम इस लिस्ट में आठवें नंबर पर है. पूर्व कप्तान ने टीम इंडिया के लिए 113 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने लगभग 43 के औसत से 7212 रन बनाए, जिसमें 16 शतक शामिल रहे. गांगुली को भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक माना जाता है. दादा ने 1996 से लेकर 2008 तक टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेला.

विराट कोहली

इस लिस्ट में 9वां नाम भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का है. उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए 106 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें दाएं हाथ के बैटर ने लगभग 49 के औसत से 8131 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने 27 शतक जड़े हैं. वे भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के मामले में पहले सक्रिय खिलाड़ी भी हैं. विराट साल 2011 से टीम इंडिया को अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं.

इशांत शर्मा

इस सूची में दसवां नाम स्टार तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का है. उन्होंने भारतीय टीम के लिए 105 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें शर्मा ने 311 विकेट अपने नाम किए हैं. इशांत भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के मामले में दूसरे सक्रिय खिलाड़ी हैं. वे 2007 से भारतीय टीम को अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं. हालांकि, 2021 से उन्होंने एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. इतना ही नहीं, इशांत भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दूसरे तेज गेंदबाज भी हैं.

हरभजन सिंह

इस सूची में 11वां नाम भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें भज्जी ने 417 विकेट झटके हैं. हरभजन भारतीय टीम के सबसे सफल ऑफ स्पिनर्स में से एक हैं. उन्होंने साल 1998 से 2015 तक भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी सेवाएं दीं.

वीरेंद्र सहवाग

इस लिस्ट में 12वां नाम भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का है. मुल्तान के सुल्तान ने टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट मुकाबलों में शिरकत की है, जिसमें उन्होंने लगभग 50 के औसत से 8503 रन बनाए हैं. वीरू के नाम 23 शतक भी हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने दो तिहरे शतक भी जुड़े हैं. सहवाग भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे पहले तिहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी हैं. उनके नाम दो ट्रिपल सेंचुरी हैं. दाएं हाथ के बैटर का उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 319 रन रहा है, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़ा स्कोर है. सहवाग ने 2001 से 2013 तक भारतीय टीम को अपनी सेवाएं दीं.

चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा इस सूची में 13वें नंबर पर हैं. वे भारत के लिए अब तक सौ टेस्ट मैच खेल चुके हैं. दाएं हाथ के बैटर ने लगभग 45 के औसत से 7021 रन बटोरे हैं. इस दौरान उन्होंने 19 शतक भी जमाए हैं. पुजारा 2010 से भारतीय टीम को अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं.

चेतेश्वर पुजारा भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले कौन से खिलाड़ी हैं?

13वें

YouTube video

पाकिस्तानी खिलाड़ी के प्यार में पड़ी उर्वशी रौतेला

Leave a comment