भारत में 5 अक्टूबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का बिगुल बजने जा रहा है। आईसीसी के इस महाकुंभ के लिए मैदान में 10 टीमें होंगी, जिसमें मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम पर हर किसी की नजरें हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने वाली टीम इंडिया को इस वर्ल्ड कप में खिताबी जीत का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है।
टीम इंडिया के 15 खिलाड़ी 2011 के बाद एक बार फिर से वर्ल्ड कप को जीतने के लिए पूरी तरह से कमर कस चुके हैं। इनका ध्यान इस बार 1983 के कपिल देव और 2011 के महेन्द्र सिंह धोनी की टीम जैसा कारनामा करने पर है। भारत की टीम बहुत ही शानदार दिखायी दे रही है। तो चलिए इस आर्टिकल में टीम वर्ल्ड कप को लेकर इंडिया का करते हैं विश्लेषण…
बैटिंग है टीम की सबसे बड़ी ताकत
विश्व क्रिकेट में भारत का इतिहास अपनें बल्लेबाजों के खास प्रदर्शन के लिए याद किया जाता है। हमेशा ही टीम इंडिया की सबसे बड़ी मजबूती उनके बल्लेबाज रहे हैं, इस बार भी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की स्टैंथ टीम की बैटिंग यूनिट ही है। मैन इन ब्ल्यू की बल्लेबाजी क्रम में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी है, जो अब तक 12 पारियों में 4 बार शतकीय साझेदारी की मदद से 1042 रन जोड़ चुकी हैं, तो वहीं इसके बाद विराट कोहली का नाम आता है, जिसके बारे में किसी को ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नहीं है। यहां से केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या और ईशान किशन जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं। टीम में रवीन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे लोअर मिडिल ऑर्डर बैट्समैन हैं, जो कभी भी अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं। कुल मिलाकर टीम का बैटिंग यूनिट टीम की सबसे बड़ी मजबूती मानी जा सकती है।
बड़े टूर्नामेंट्स का दबाव ना झेल पाना है सबसे बड़ी कमजोरी
वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का जो स्क्वॉड है, उसमें वैसे तो कोई कमी नहीं दिख रही है, लेकिन यहां पर टीम की सबसे बड़ी विकनेस की बात करें तो ये उनका बड़े टूर्नामेंट्स में दबाव के वक्त बिखर जाना माना जा सकता है। पिछले एक दशक से देखा गया है कि भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी इवेंट्स में बड़े स्टेज पर दबाव को झेल नहीं पाती है, जहां पूरी की पूरी टीम ही हथियार डाल देती है। ये लगातार देखने को मिला है, जहां 2014 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल की हार, तो 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना किया। वहीं 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में भी वेस्टइंडीज से एकतरफा हार झेलनी पड़ी। ये सिलसिला 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी पाकिस्तान के खिलाफ देखने को मिला। जिसके बाद 2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार के बाद 2021 और 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भी बड़े मैचों में लचर प्रदर्शन रहा। कुल मिलाकर इन तमाम टूर्नामेंट्स में टीम इंडिया चैंपियन की तरह खेलती रही, लेकिन बड़े मैचों का दबाव झेल पाने में नाकाम रही। इस बार टीम की सबसे बड़ी खामी प्रेशर को हैंडल ना कर पाना ही हो सकता है।
इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें
विराट कोहली – भारत के लिए पूर्व कप्तान और रन मशीन विराट कोहली कोहली पर खास नजरें होंगी। किंग कोहली इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने इस साल वनडे फॉर्मेट में गजब का प्रदर्शन किया है, जहां उनके बल्ले से 4 शतक निकले हैं। कोहली ने पिछले साल दिसंबर से लेकर अब तक वनडे में 14 पारियों में 60.83 की औसत से 730 रन बनाए।
हार्दिक पंड्या – भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या इन दिनों छाए हुए हैं। गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी में हार्दिक ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हार्दिक ने इस साल खेले 15 वनडे मैचों में 12 पारियों में 33.81 की औसत से 372 रन बनाए हैं तो वहीं 15 मैच में 12 विकेट भी ले चुके हैं।
कुलदीप यादव – भारत के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव की फिरकी का जमकर कमाल दिख रहा है। जिस तरह से वापसी के बाद उन्होंने विकेट झटके हैं, वो वर्ल्ड कप में उन्हें काफी खतरनाक बनाती है। उन्होंने इस साल अब तक खेले 15 वनडे मैचों में 31 विकेट झटके हैं।
Verdict
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से संतुलित दिख रही है। टीम की बैटिंग यूनिट में रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और केएल राहुल जैसे विश्वस्तरीय बल्लेबाज हैं, तो वहीं ऑलराउंडर्स के रूप में टीम के पास हार्दिक, जडेजा और अक्षर जैसे जुझारू खिलाड़ी मौजूद हैं। स्पिन की बागडौर कुलदीप की अगुवायी में जडेजा और अक्षर संभालेंगे तो वहीं पेस अटैक में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी हैं। कुल मिलाकर टीम बहुत ही संतुलित नजर आ रही है। साथ ही होम कंडिशन का एडवांटेड भी मिलेगा। जिससे कहा जा सकता है कि टीम इंडिया तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का दमखम रखती है।
भारत का फुल शेड्यूल
तारीख | मैच | वेन्यू |
8 अक्टूबर | भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया | चेन्नई |
11 अक्टूबर | भारत बनाम अफगानिस्तान | दिल्ली |
14 अक्टूबर | भारत बनाम पाकिस्तान | अहमदाबाद |
19 अक्टूबर | भारत बनाम बांग्लादेश | पुणे |
22 अक्टूबर | भारत बनाम न्यूजीलैंड | धर्मशाला |
29 अक्टूबर | भारत बनाम इंग्लैंड | लखनऊ |
2 नवंबर | भारत बनाम श्रीलंका | मुंबई |
5 नवंबर | भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका | कोलकाता |
12 नवंबर | भारत बनाम नीदरलैंड | बैंगलुरू |
वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का फुल स्क्वॉड
रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवीन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव.