क्रिकेट जगत के सबसे बड़े महाकुंभ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा दिन आखिरकार सामने आ गया है। रविवार, 19 नवंबर को इस टूर्नामेंट की महाजंग भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया खिताब को अपने नाम करने के इरादें से मैदान में उतरेंगे, जिस पर पूरे क्रिकेट जगत की नजरें बनी रहेंगी। दोनों ही टीमें इस फाइनल मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
भारत के पिछले करीब डेढ़ महीनें से खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन में भारत ने सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को मात देकर जगह बनायी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मैच में हराकर खिताबी टिकट कंफर्म किया। जिसके बाद अब ये दोनों टीमें इस चमचमाती ट्रॉफी के लिए दो-दो हाथ करेंगी। जिसमें रोमांच अपने पूरे चरम पर होगा। तो चलिए इस वर्ल्ड कप फाइनल मैच में दोनों ही टीमों के टॉप-5 प्लेयर बैटल पर डालते हैं एक नजर
रोहित शर्मा बनाम मिचेल स्टार्क
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा तो इस वर्ल्ड कप में गेंदबाजों का काल बनते जा रहे हैं। अपनी टीम को शुरुआत से ही फ्रंटफुट पर रखने में कप्तान रोहित शर्मा का बहुत बड़ा योगदान है, उन्होंने अब तक लगभग हर मैच में टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलायी है। अब फाइनल मैच में भी उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी। लेकिन इस महामुकाबले में रोहित शर्मा को शुरुआत में मिचेल स्टार्क परेशान कर सकते हैं। स्टार्क ने पिछले मैच में फॉर्म दिखायी है। जो रोहित शर्मा को 13 पारी में 3 बार अपना शिकार बना चुके हैं।
डेविड वॉर्नर बनाम मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर फाइनल में लगभग अपना आखिरी वर्ल्ड कप मैच खेलने उतरेंगे। अपने आखिरी वर्ल्ड कप मैच को वो यादगार बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहेंगे। वॉर्नर के लिए ये वर्ल्ड कप बहुत ही अच्छा साबित हुआ है, जहां उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है। ये कंगारू दिग्गज अब भारत के खिलाफ फाइनल मैच खेलने के लिए तैयार है। इस मैच में उन्हें भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से सावधान रहना होगा। शमी इस वर्ल्ड कप में कातिलाना गेंदबाजी कर रहे हैं, जो वॉर्नर को भी 12 पारी में 3 बार पैवेलियन की राह दिखा चुके हैं।
विराट कोहली बनाम जोश हेजलवुड
रन मशीन कहे या सेंचुरी किंग.. विराट कोहली एक और बड़ा धमाका करने के लिए तैयार हैं। भारत में खेले जा रहे इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली बहुत ही प्रचंड फॉर्म में दिख रहे हैं। पिछले ही मैच में 50 शतक पूरे कर इतिहास रचने वाले विराट कोहली अब फाइनल मैच में भी वैसा ही कुछ करने के लिए उतरेंगे। इस मैच में कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड खतरा होंगे। हेजलवुड इस वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जो कोहली को वनडे में 9 पारी में 5 बार आउट कर चुके हैं।
ग्लेन मैक्सवेल बनाम कुलदीप यादव
ऑस्ट्रेलिया के लिए बिग-शो ग्लेन मैक्सवेल का रोल बहुत ही बड़ा साबित हो रहा है। मैक्सवेल एक तरफ से टीम को स्पिन बॉलिंग का विकल्प दे रहे हैं, तो साथ ही बल्लेबाजी में बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ जो कीर्तिमान रचा था उसे आज तक कोई भूला नहीं होगा। उनकी बल्लेबाजी की खास बात ये है कि वो किसी भी मैच में धमाका कर सकते हैं। अब फाइनल मैच के लिए वो तैयार हैं। इस मैच में मैक्सवेल के लिए भारत के फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव से टक्कर हो सकती है। कुलदीप ने मैक्सवेल को 14 पारी में 3 बार निपटाया है।
श्रेयस अय्यर बनाम एडम जाम्पा
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अपने करियर के सबसे अच्छे दौर से गुजर रहे हैं। इस वर्ल्ड कप के शुरुआत के कुछ मैचों में नाकाम रहने के बाद उन्होंने बहुत ही जबरदस्त लय हासिल कर ली है। पिछले दो लगातार मैचों में शतक बनाने के बाद तो अय्यर से फाइनल मैच में विरोधी टीम को डर जरूर रहेगा। इस खिताबी मैच में श्रेयस अय्यर बड़ी पारी खेलना चाहेंगे, लेकिन यहां उन्हें कंगारू फिरकी गेंदबाज एडम जाम्पा से संभलना होगा। जाम्पा उन्हें अपनी फिरकी में उलझा सकते हैं, जो वनडे में अब तक अय्यर को 9 पारी में 2 बार आउट कर चुके हैं।