australian cricket team
वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होना है। भारत में होने वाले इस मेगा इवेंट के लिए इन दिनों सभी टीमें अपने आपको खिताब के लिए तैयार कर रही हैं, जिसमें वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफलतम टीम ऑस्ट्रेलिया भी पूरी तरह से कमर कस चुकी है।

वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होना है। भारत में होने वाले इस मेगा इवेंट के लिए इन दिनों सभी टीमें अपने आपको खिताब के लिए तैयार कर रही हैं, जिसमें वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफलतम टीम ऑस्ट्रेलिया भी पूरी तरह से कमर कस चुकी है। 5 बार इस चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा करने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम छठी बार झंड़ा गाड़ने के लिए बेताब दिख रही है।

पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम को सबसे फेवरेट के रूप में देखा जा रहा है। पैट कमिंस की पलटन में एक बार फिर से विश्व विजेता बनने का जुनून साफ तौर पर दिख रहा है, जिन्होंने हाल के दिनों में बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इसी के आधार पर इस टीम को वर्ल्ड कप की सबसे बेस्ट टीम के रूप में देखा जा रहा है, तो चलिए इस आर्टिकल में ऑस्ट्रेलिया की टीम का करते हैं पूरा विश्लेषण-

ऑलराउंडर्स हैं टीम की सबसे बड़ी ताकत

भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप इवेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में, जहां बैटिंग में डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं, तो वहीं गेंदबाजी में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा और जोश हेजलवुड जैसे नाम हैं। ये टीम बैटिंग और बॉलिंग दोनों में बहुत ही जबरदस्त नजर आ रही है, लेकिन मौजूद ऑलराउंडर्स उनको सबसे घातक बना रहे हैं। येलो ब्रिगेड के पास हरफनमौला खिलाड़ियों के रूप में मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, कैमरन ग्रीन, सीन एबॉट, एश्टन एगर, ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी हैं, जो किसी भी टीम को अपनी बैटिंग या बॉलिंग से नस्तेनाबूत कर सकते हैं। इतना ही नहीं, जरूरत के वक्त कप्तान पैट कमिंस भी बैटिंग में उपयोगी योगदान देने का माद्दा रखते हैं। टीम की ऑलराउंड एबिलिटी को देखते हुए इन्हें सबसे खतरनाक टीम माना जा सकता है।

खिलाड़ियों की फिटनेस बन सकती है कंगारू टीम की कमजोर कड़ी

ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड कप के लिए बहुत ही बैलेंस दिख रही है, जिनकी बल्लेबाजी में गहराई है तो गेंदबाजी में भी काफी बेहतर विकल्प हैं, लेकिन जो टीम की सबसे बड़ी कमजोरी है वो उनके खिलाड़ियों की फिटनेस है, जहां लगातार एक के बाद एक खिलाड़ी चोटिल हो जाता है। टीम के इस समय बात करें, तो बड़े नामों में स्टीव स्मिथ अनफिट हैं, तो साथ ही कैमरन ग्रीन को भी हाल ही में चोट लग गई। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल काफी समय से चोट की वजह से टीम से दूर हैं। इतना ही नहीं, कप्तान पैट कमिंस भी एशेज सीरीज के दौरान हाथ में चोट लगवा बैठे थे, जिसके बाद से वो मैदान में अब तक नहीं उतरे हैं। इस टीम के करीब आधा दर्जन खिलाड़ी फिटनेस की फांस में फंसे हैं, वहीं टीम की कमजोर कड़ी मानी जा सकती है।

इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें

ट्रेविस हेड- ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले करीब 18 महीनों में सभी फॉर्मेट में सबसे बेहतरीन फॉर्म ट्रेविस हेड का रहा है। इस स्टार बल्लेबाज की जगह 2018 में ऑस्ट्रेलिया की नेशनल टीम से खत्म हो गई थी, लेकिन पिछले साल मार्च में वापसी के बाद से अब तक खेले गए 15 वनडे मैचों में 5 अर्धशतक व 2 शतकों की मदद से 59.53 की औसत से 774 रन बनाए हैं।

कैमरन ग्रीन- ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरन ग्रीन ने अपने छोटे से करियर में काफी प्रभावित किया है। इस स्टार खिलाड़ी ने अब तक खेले 16 मैच की 13 पारियों में 7 बार नाबाद रहते हुए 50 की औसत से 302 रन बनाए हैं, तो साथ ही 12 विकेट भी झटके हैं। इस साल आईपीएल में उन्होंने भारत की पिच पर खूब धमाल मचाया था।

एडम जाम्पा- ऑस्ट्रेलिया की टीम में प्रमुख स्पिन गेंदबाज के रूप में एडम जाम्पा पिछले कुछ साल से छाए हुए हैं। अपने वनडे करियर में भारत में खेले मैचों में काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है, जिसमें अब तक वो भारत में 12 मैचों में 24 विकेट लेने में सफल रहे हैं, तो वहीं पिछले करीब एक साल में उन्होंने 12 वनडे मैचों में 27 विकेट झटके हैं।

Verdict

किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट हो या कोई भी मल्टीनेशन टूर्नामेंट हो, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की सबसे ज्यादा फेवरेट होती है। कंगारू टीम में बड़े इवेंट्स के दबाव को झेलने की क्षमता बहुत ही कूट-कूट कर भरी पड़ी है। इन्हें अक्सर ही देखा गया है कि ये प्रेशर गेम में और भी ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं। भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम को सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है और उनके यहां टाइटल जीतने की प्रबल संभावना, इसलिए है कि टीम बहुत ही संतुलित दिख रही है, तो वहीं उन्हें बड़े टूर्नामेंट्स का दबाव झेलना आता है।  

ऑस्ट्रेलिया टीम का वर्ल्ड कप 2023 फुल शेड्यूल

तारीख             मैच    वेन्यू
8 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया बनाम भारतचेन्नई
12 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीकालखनऊ
16 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंकालखनऊ
20 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तानबैंगलुरू
25 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंडदिल्ली
28 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंडधर्मशाला
4 नवंबरऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंडअहमदाबाद
7 नवंबरऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तानमुंबई
11 नवंबरऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेशपुणे

ऑस्ट्रेलिया टीम का वर्ल्ड कप 2023 फुल स्क्वॉड

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क.