क्रिकेट की दुनिया में पिछले कुछ सालों में एशियाई क्रिकेट टीम अफगानिस्तान सनसनी बनकर सामने आयी है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए सीधे ही प्रवेश करने वाली इस छोटी टीम अफगानिस्तान का जलवा देखने को मिल सकता है। 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे के इस महाकुंभ में ये एशियन टीम सभी बड़ी टीमों को चौंकानें के लिए तैयार हैं।
वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान की टीम का ऐलान हो गया है, जिनके 15 खिलाड़ी अपने जुनून और काबिलियत के दम पर फैंस को दिल जीतने को बेताब हैं। पहली बार 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में शामिल होने वाली ये टीम अब तक 3 2 बार इस टूर्नामेंट में शिरकत कर चुकी है, जो तीसरी बार खेलने को तैयार हैं। तो चलिए छोटा पटाखा बड़ा धमाका मानी जाने वाली इस टीम का वर्ल्ड कप को लेकर करते हैं पूरा विश्लेषण…
स्पिन बॉलिंग है टीम का सबसे मजबूत पक्ष
अफगानिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछले कुछ साल बहुत ही जबरदस्त रहे हैं। इस छोटी टीम ने कईं बड़े धमाके किए हैं। भले ही इनको बड़ी टीमों से हार मिली है, लेकिन इनकी सबसे मजबूत कड़ी स्पिन बॉलिंग अटैक ने विरोधियों को खूब परेशान किया है। अफगान ब्रिगेड के पास फिरकी के फनकार के रूप में द मिस्ट्री राशिद खान सबसे बड़ा फैक्टर रहे हैं, तो इनकी अगुवायी में मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी और नूर अहमद शामिल हैं, जिनका कमाल का ट्रेक रिकॉर्ड रहा है। ये चारों ही स्पिन गेंदबाज इस वर्ल्ड कप में अपनी टीम के स्क्वॉड को बहुत ही खतरनाक बनाते हैं। जिनसे कोई भी टीम शायद ही खौफ खाने से बच जाए।
बैटिंग में अफगान टीम है फिसड्डी
अफगान टीम ने बड़ी-बड़ी टीमों को चौंकाया है। इस टीम में बैटिंग में भी कुछ बल्लेबाज ऐसे हैं, जिन्हें बहुत ही खतरनाक माना जा सकता है। बल्लेबाजी में रहमनुल्लाह गुरबाज, रहमत शाह और मोहम्मद नबी वो हैं, जिनकी बल्लेबाजी में कुछ खास नजर आता है, लेकिन बाकी बल्लेबाजी देखे तो अनुभव की कमी के साथ ही आत्मविश्वास की भी कमी दिखती है। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी, इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान,इकराम अली खिल बल्लेबाजी यूनिट का हिस्सा जरूर हैं, लेकिन इनमें वो बात नहीं है जो उनकी टीम को बैटिंग के दम पर कुछ कामयाबी दिला सके। बल्लेबाजी में अफगान टीम अपनी बॉलिंग की तुलना में कुछ पिछड़ती नजर आती है। जो उनकी टीम सबसे कमजोर पक्ष कहा जा सकता है।
इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें
रहमनुल्लाह गुरबाज
अफगानिस्तान के 21 वर्ष के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज ने अपनी बल्लेबाजी से बहुत ही कम समय में काफी प्रभावित किया है। इस बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी में बड़ी पारी खेलने का दमखम दिखाया है। उन्होंने अपने डेब्यू वनडे मैच में ही शतक जड़ा था, जिसके बाद अब तक वो केवल 26 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें करीब 39 की औसत से 958 रन बना चुके हैं।
मोहम्मद नबी
अफगान टीम के पूर्व कप्तान और सबसे अनुभवी क्रिकेटर मोहम्मद नबी इस टीम के बैलेंस को बहुत ही जबरदस्त बनाते हैं। मोहम्मद नबी बैटिंग के साथ ही स्पिन गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते रहे हैं। हाल में ही एशिया कप के आखिरी मैच में उनकी विस्फोटक पारी को कोई नहीं भूल सकता है। अपने वनडे करियर में 147 मैच में 27 की औसत से 3153 रन बनाने के साथ ही 154 विकेट झटके हैं। वो अपनी फिरकी गेंदबाजी से भारत में काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।
राशिद खान
वर्ल्ड क्रिकेट में अबूझ पहेली के रूप में स्थापित हो चुके स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान अफगान टीम की सबसे बड़ी जान हैं। राशिद खान की वजह से इस टीम को कभी भी कोई भी विरोधी खेमा कमतर नहीं आंक सकता है। राशिद खान ने केवल 94 वनडे मैचों में 172 विकेट झटके हैं, तो साथ ही 75 पारियों में करीब 20 की औसत से 1211 रन भी बनाए हैं। भारत में पिछले कईं साल से आईपीएल में उनकी गेंदबाजी का डंका रहा है। ऐसे में वो वर्ल्ड कप में बहुत ही खतरनाक साबित हो सकते हैं।
अफगानिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 का फुल शेड्यूल
तारीख | मैच | वेन्यू |
7 अक्टूबर | अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश | धर्मशाला |
11 अक्टूबर | अफगानिस्तान बनाम भारत | दिल्ली |
15 अक्टूबर | अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड | दिल्ली |
18 अक्टूबर | अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड | चेन्नई |
23 अक्टूबर | अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान | चेन्नई |
30 अक्टूबर | अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका | पुणे |
3 नवंबर | अफगानिस्तान बनाम नीदरलैंड | लखनऊ |
7 नवंबर | अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया | मुंबई |
10 नवंबर | अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका | अहमदाबाद |
अफगानिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 का फुल स्क्वॉड
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमदुल्लाह गुरबाज, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अली खिल, रियाज हसन, अब्दुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, अब्दुल रहमान, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी और नवीन उल हक