आईसीसी विश्व कप (World Cup 2023) का अगला संस्करण अक्टूबर-नवंबर में भारत (India) में खेला जाएगा. इसके लिए लगभग हर टीम तैयारियां शुरू कर चुकी है. 50 ओवर के इस टूर्नामेंट में कई बड़े रिकॉर्ड भी बने हैं. ऐसे में विश्व कप 2023 में भी कई कीर्तिमान बन सकते हैं और टूट सकते हैं. अब हम ऐसे ही 5 बड़े रिकॉर्ड्स की बात करेंगे, जो आगामी प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में बन सकते हैं –
भारत के लिए विश्व कप में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं रोहित शर्मा
वेस्टइंडीज के दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम एकदिवसीय विश्व कप में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने पांच विश्व कप में 49 छक्के लगाए हैं. भारतीय टीम की बात करें, तो महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली 27 और 29 छक्कों के साथ क्रमश: सातवें और नौवें स्थान पर हैं.
हालांकि, आगामी विश्व कप में, भारतीय कप्तान और दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा गांगुली और तेंदुलकर दोनों को पीछे छोड़ सकते हैं और विश्व कप में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं. अब तक, हिटमैन दो विश्व कप संस्करण (2015 और 2019) में खेले हैं, जिसमें उन्होंने 17 मैचों में 23 छक्के छक्के लगाए हैं. ऐसे में रोहित को पूर्व दिग्गजों से आगे निकलने के लिए 7 छक्कों की ज़रुरत है.
यह भी पढ़ें | शादी के बंधन में बंधे प्रसिद्ध कृष्णा, सामने आई कार्यक्रम की खूबसूरत तस्वीरें
मोहम्मद शमी के पास होगा जवागल श्रीनाथ और ज़हीर खान को पीछे छोड़ने का मौका
वर्ल्ड कप के आखिरी दो संस्करणों में दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया को सेमीफाइनल में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. भारतीय पेसर ने 2015 विश्व कप में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, जिसने 7 मैचों में 17 विकेट लिए थे.
तेज गेंदबाज ने 2019 में अपना दूसरा विश्व कप खेला और इस बार भी वे गेंद से प्रभावशाली दिखे. टूर्नामेंट के सिर्फ 4 मुकाबलों में शमी ने 5.48 की इकॉनमी से 14 विकेट लिए. अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने एक हैट्रिक भी हासिल की.
2023 में, विश्व कप भारत में खेला जाएगा और ऐसे में शमी घरेलू परिस्थितियों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए भारत को ट्रॉफी उठाने में मदद करेंगे. वर्तमान समय में इस दिग्गज के पास एकदिवसीय विश्व कप के 11 मैचों में 31 विकेट हैं. वे आगामी विश्व कप में जहीर खान और जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ सकते हैं. उन्होंने भारत के लिए क्रमशः 44-44 विकेट हासिल किए हैं. शमी को इन दोनों से आगे निकलने के लिए 14 विकेट की दरकार है.
ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया की शानदार पांचवीं विश्व कप जीत में 8 मैचों में 324 रन बनाकर अपनी टीम की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईसीसी विश्व कप में अभी तक 16 पारियों में 21 छक्के लगाए हैं. वे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले खिलाड़ी हैं. ऐसे में वे आगामी एकदिवसीय विश्व कप में मैथ्यू हेडन, आरोन फिंच और रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ते हुए टूर्नामेंट में अपने देश के लिए अग्रणी छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने लगाए हैं. उन्होंने 1996 से 2011 के बीच 42 पारियों में 31 छक्के जड़े हैं. ऐसे में मैक्सवेल को उनसे आगे निकलने के लिए महज 12 मैक्सिमम की ज़रुरत है.
मिचेल स्टार्क के निशाने पर है पूर्व दिग्गज पेसर ग्लेन मैक्ग्रा का बड़ा रिकॉर्ड
2015 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की खिताबी जीत में दिग्गज पेसर मिचेल स्टार्क ने अपनी टीम के गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई की थी. वे 8 मुकाबलों में 22 विकेट हासिल करते हुए टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.
इसके बाद उन्होंने 2019 विश्व कप में भी अपनी शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया के तेज आक्रमण को मजबूत किया. टूर्नामेंट में उन्होंने 10 मैचों में 5.43 की इकॉनोमी से 27 विकेट अपने नाम किए.
वहीं, मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा 39 मैचों में 71 विकेट लेकर विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं. आगामी टूर्नामेंट में अगर स्टार्क ने अपनी शानदार गेंदबाजी जारी रखी, तो वह मैक्ग्रा की जगह विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें | India defend leaving out Ashwin, blame bowlers for failure against Head and Smith on Day 1 of WTC Final
रोहित शर्मा सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर रच सकते हैं इतिहास
भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 2019 विश्व कप में 9 मैचों में 5 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 648 रन बनाए और वे टूर्नामेंट में टॉप स्कोरर रहे. वे एकदिवसीय विश्व कप के एक संस्करण में पांच शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने.
वर्तमान में, वे वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 17 मैचों में 978 रन बटोरे हैं. वे आगामी विश्व कप में भारत के लिए तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने की कगार पर हैं.
रोहित विश्व कप में सबसे अधिक शतक लगाने के भी करीब हैं. फिलहाल, वे सचिन तेंदुलकर के साथ विश्व कप में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से बराबरी पर हैं. हालांकि, आगामी टूर्नामेंट में रोहित के पास विश्व कप में सबसे अधिक शतक लगाने वाला बल्लेबाज बनने का मौका होगा.