women cricket empires indian
महिला टी20 विश्व कप में सभी मैच ऑफिशियल महिलाएं, 3 मैच रेफरी और 10 अंपायर

न सिर्फ ग्राउंड पर क्रिकेट खेलने में पिछले कुछ साल में महिलाओं ने आश्चर्यजनक प्रदर्शन किया है, ग्राउंड पर क्रिकेट को सुपरवाइज करने में भी महिलाएं आगे आई हैं। ख़ास तौर पर भारत की ही बात करें, तो इन दिनों चल रहे रणजी ट्रॉफी सीजन में नई शुरुआत हुई और पहली बार महिला अंपायर ने ड्यूटी की रणजी ट्रॉफी मैचों में। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया, जैसे देशों में तो पुरुष इंटरनेशनल क्रिकेट में भी महिला ऑफिशियल ड्यूटी पर रही हैं।

बीसीसीआई ने पुरुष क्रिकेट में ड्यूटी के लिए तीन अंपायर जननी नारायणन, गायत्री वेणुगोपालन और वृंदा राठी को शॉर्ट लिस्ट किया और तीनों ने एक साथ दूसरे राउंड में अंपायरिंग शुरू की, नारायणन ने सूरत में रेलवे-त्रिपुरा, वेणुगोपाल ने जमशेदपुर में झारखंड-छत्तीसगढ़ और राठी ने पोरवोरिम में गोवा-पांडिचेरी के मैच में अंपायरिंग की। गायत्री, जननी और वृंदा- तीनों ही बीसीसीआई पैनल में रजिस्टर्ड अंपायरों में शामिल हैं। बीसीसीआई को परंपरा तोड़ने में सबसे ‘लेट’ गिना जाता है, इसीलिए बीसीसीआई के इस फैसले की, आईसीसी ने भी न सिर्फ चर्चा की, इसकी खबर दुनिया के सब क्रिकेट खेलने वाले देशों को दी।

खुद आईसीसी भी पीछे नहीं है और वे भी एक नई शुरुआत कर रहे हैं, 2023 महिला टी20 विश्व कप के लिए मैच ऑफिशियल का जो पैनल बनाया, उसमें सभी महिला हैं। ये पहला मौका है, जबकि किसी आईसीसी इवेंट में सिर्फ महिला ऑफिशियल, मैचों के सही संचालन के लिए जिम्मेदार होंगी। आज अगर किसी बड़े महिला इवेंट में ये ड्यूटी मिली है, तो वह दिन दूर नहीं जब वे किसी और बड़े आईसीसी इवेंट में ड्यूटी देंगी।

महिला टी20 विश्व कप के लिए मैच ऑफिशियल पैनल में 3 मैच रेफरी और 10 अंपायर को लिया है, यानि कि दक्षिण अफ्रीका में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में मैच ऑफिशियल की पूरी महिला लाइन-अप होगी।

मैच रेफरी : जीएस लक्ष्मी (भारत), शैंड्रे फ्रिट्ज (दक्षिण अफ्रीका) और मिशेल परेरा (श्रीलंका)
ऑन-फील्ड और टीवी अंपायर : सू रेडफर्न (इंग्लैंड), एलोइस शेरिडन (ऑस्ट्रेलिया), क्लेयर पोलोसाक (ऑस्ट्रेलिया), जैकलीन विलियम्स (वेस्टइंडीज), किम कॉटन (न्यूजीलैंड), लॉरेन एजेंबाग (दक्षिण अफ्रीका), अन्ना हैरिस (इंग्लैंड), वृंदा राठी (भारत), एन जननी (भारत) और निमाली परेरा (श्रीलंका)

आईसीसी ने माना कि इस पैनल को बनाया है ‘क्रिकेट में महिलाओं के योगदान को न सिर्फ बढ़ाने, उस योगदान के दिखाई भी देने’ की पॉलिसी के अंतर्गत। इस पैनल के साथ एक और नया रिकॉर्ड बनेगा, किसी भी ग्लोबल आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा महिला अंपायर और मैच रेफरी की ड्यूटी का। मौजूदा रिकॉर्ड 9 ऑफिशियल का है, जो इन दिनों चल रहे महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप में बना है। अब पैनल में महिला ऑफिशियल की गिनती 9 से बढ़कर 13 हो रही है।

आईसीसी की पॉलिसी है, पुरुष और महिला के लिए क्रिकेट में बराबर अवसर और इसीलिए महिला मैच ऑफिशियल का सपोर्ट जारी रखेंगे और ग्लोबल मंच पर अपनी टेलेंट दिखाने के और ज्यादा मौके देंगे।

आपको बता दें कि महिला टी20 विश्व कप का 8वां आयोजन दक्षिण अफ्रीका में 10 फरवरी से शुरू हो रहा है।

Leave a comment