अक्षर पटेल
अक्षर पटेल हर साल कितना कमा लेते हैं, जानिए उनकी नेटवर्थ?

बहुत ही कम क्रिकेट खिलाड़ी होते हैं, जो कम समय में ज्यादा उपलब्धियां हासिल कर लेते हैं। उनमें से एक हैं टीम इंडिया (Team India) के हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel)। वर्तमान में वह भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी हैं। उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। अक्षर पटेल ने टीम इंडिया में पदार्पण तब किया था, जब राष्ट्रीय टीम में जगह बनाना बेहद मुश्किल था। हालांकि, गुजरात के ऑलराउंडर खिलाड़ी ने कभी हार नहीं मानी और अपनी क्षमताओं पर लगातार मेहनत करते रहे। उनके नाम पर कई सारी उपलब्धियां भी हैं, जैसे उन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच में ही 7 विकेट झटक लिए थे। वह दिन-रात वाले टेस्ट मैच में 11 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। उन्होंने अब तक 10 टेस्ट मैच, 49 वनडे और 40 टी-20 मैच खेले हैं। वह आईपीएल में भी 2013 से सक्रिय हैं। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि गुजरात का यह युवा खिलाड़ी साल भर में कितनी कमाई कर लेता है?

अक्षर पटेल का जन्म गुजरात के नडियाद में हुआ था। उनके पिता का नाम राजेश पटेल है, जबकि उनकी मां का नाम प्रीति पटेल है। उनके बड़े भाई का नाम संदीप पटेल और बड़ी बहन का नाम शिवांगी पटेल है। उन्होंने धर्मसिंह देसाई विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है। उनकी पत्नी का नाम मेहा है, जो एक डायटीशियन और प्रोफेशनल न्यूट्रीशियनिस्ट हैं।

मध्यक्रम के बल्लेबाज बचपन से ही क्रिकेट के दीवाने थे। उन्होंने 10 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और नडियाद में एक स्थानीय क्रिकेट क्लब में अपना दाखिला ले लिया था। अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत से उन्होंने जल्द ही राज्य की टीम और फिर राष्ट्रीय टीम में जगह बना ली। अक्षर ने अपने घरेलू करियर की शुरुआत 2013 में गुजरात के लिए की थी। उन्होंने 15 जून 2014 को 20 साल की उम्र में ढाका के मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ अपना एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। जल्द ही अगले साल 2015 में उन्होंने हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल टीम में अपनी जगह बना ली। अक्षर ने टेस्ट डेब्यू 13 फरवरी 2021 को चेन्नै में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। उनका डेब्यू बेहद खास रहा था क्योंकि उन्होंने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए और कुल 7 बल्लेबाजों को आउट किया था।

यह हरफनमौला खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट का एक चमकता हुआ सितारा बन गया है। हालांकि, उन्होंने यहां तक का सफर तय करने के लिए बहुत कड़ी मेहनत की है। अक्षर पटेल की कुल संपत्ति की बात करें तो यह तकरीबन 5 मिलियन डॉलर है। अगर इसे भारतीय रुपये में देखा जाए तो यह लगभग 39 करोड़ रुपये निकलकर आती है। अक्षर की आय का मुख्य स्रोत क्रिकेट ही है, जिसे उन्होंने कई साल से बीसीसीआई के वेतन और आईपीएल के अनुबंधों के जरिए कमाया है।

बीसीसीआई की वार्षिक अनुबंध सूची के मुताबिक, अक्षर को फिलहाल ग्रेड सी कैटेगरी में रखा गया है। इस श्रेणी के खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाता है। वहीं, खिलाड़ियों को व्यक्तिगत मैचों में उनके प्रदर्शन के आधार पर बोनस भी दिया जाता है जैसे अर्धशतक, शतक, मैन ऑफ द मैच आदि। बीसीसीआई की ओर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए प्लेइंग इलेवन टीम के खिलाड़ी को प्रति मैच 17,500 रुपये की फीस दी जाती है। रणजी मैच के लिए प्रतिदिन 60 हजार रुपये या प्रति मैच 2.4 लाख रुपये का भुगतान किया जाता है।

इस युवा बल्लेबाज के महीने की सैलरी की बात करें तो यह लगभग 75 लाख से 1 करोड़ रुपये के बीच होने की संभावना है। क्रिकेट से होने वाली आय के अलावा अक्षर सक्रिय रूप से कई ब्रांडों का विज्ञापन भी करते हैं। इनमें प्रमुख रूप से फैन कोड, अपोलो, जियो, एबिक्स कैश, बीओएटी, एसजी क्रिकेट, कॉइन स्विच कुबेर, गैमटॉस, क्रिकुरु और जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स शामिल हैं। सूत्रों की मानें तो अक्षर किसी ब्रांड का विज्ञापन करने के बदले करीब 50 लाख से एक करोड़ रुपए तक लेते हैं।

उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू साल 2014 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में किया था। उस वक्त वह किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) का हिस्सा थे। अक्षर ने इतने साल में कई टीमों का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमें शामिल हैं। 2019 से फिलहाल वह दिल्ली टीम से खेल रहे हैं। आईपीएल 2023 के लिए कोच्चि में हुए मिनी ऑक्शन में अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स ने 9 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। वैसे शुरुआत उनकी मुंबई इंडियंस की टीम से हुई थी, लेकिन तब उनको खेलने का मौका नहीं दिया गया था।

उनकी आईपीएल से हुई कुल कमाई पर नजर डालें तो उन्हें पहली बार साल 2013 में मुंबई इंडियंस ने महज दस लाख रुपये में खरीदा था। उसके बाद 2014 में किंग्स-11 पंजाब ने 75 लाख रुपये में खरीदा और साल 2017 तक इतनी ही राशि पर हर साल उन्हें रिटेन करते रहे। 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें 6 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा था। 2019 में उन्हें दिल्ली ने 5 करोड़ रुपये में खरीद लिया और इतनी ही राशि में 2021 तक रिटेन किया। इसके बाद 2022 में उन्हें दिल्ली ने 9 करोड़ रुपये में खरीदा। इस तरह उन्होंने 10 साल में सिर्फ आईपीएल से ही 33 करोड़ 85 लाख रुपये कमा लिए।

अन्य भारतीय क्रिकेटरों की तरह अक्षर पटेल को भी कारों का शौक है। उनके पास लैंडरोवर कार है, जिसकी कीमत 40 लाख से लेकर 54 लाख रुपये तक है। उनके पास मर्सिडीज एसयूवी, हुंडई कार और कुछ बाइक्स भी हैं। उनका गुजरात के नडियाद में आलीशान घर है। देश के कई हिस्सों में रियल एस्टेट संपत्ति भी है। अक्षर के परिवार का एक बंगला नडियाद के खेड़ा जिले में है। इस बंगले में 12 कमरे हैं।

अक्षर पटेल ना केवल एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं बल्कि कई तरह के शौक भी रखते हैं। वह घूमने और नई जगहों को एक्सप्लोर करने को हमेशा बहुत उत्सुक रहते हैं। उन्हें जब भी क्रिकेट से समय मिलता है तो वह एक नई डेस्टिनेशन की खोज में निकल जाते हैं। वह ट्रैवल को अपने दृष्टिकोण को बड़ा करने और नई चीजें सीखने का शानदार तरीका मानते हैं। उन्हें विडियो गेम्स खेलने का भी शौक है। वह अक्सर फुटबॉल और क्रिकेट वाले वीडियो गेम्स खेलते हैं और अपने साथियों को चुनौती देते रहते हैं। वह फिल्में देखने और किताबें पढ़ने के भी शौकीन हैं।

विराट कोहली का उड़ा दिया मज़ाक – VIDEO

अक्षर पटेल की उम्र कितनी है?

29 वर्ष

Leave a comment

Cancel reply