kohli ms dhoni
विराट से लेकर हार्दिक और सूर्यकुमार तक इन महंगे बल्लों से करते हैं गेंदबाजों की धुलाई

क्रिकेट दुनिया के सबसे प्रसिद्ध खेलों में से एक है। खासतौर पर भारत में इस खेल को धर्म की तरह पूजा जाता है। यहां आपको हर शहर के गली-मोहल्लों में क्रिकेट के दीवाने मिल जाएंगे। यह खेल देखने में जितना रोमांचक होता है, उतनी ही इसमें इस्तेमाल होने वाली चीजें दिलचस्प होती हैं। बल्लेबाज कई तरह के क्रिकेट उपकरण इस्तेमाल करते हैं, जिसमें हेलमेट, दस्ताने, पैड्स, बॉल, एल्बो गार्ड जैसी कई चीजें शामिल होती हैं। वैसे देखा जाए तो एक क्रिकेटर के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक उनका बल्ला होता है। एक अच्छी गुणवत्ता वाला बल्ला ज्यादा रन बनाने में बेहद कारगर साबित हो सकता है। हाल ही के दिनों में क्रिकेटर्स के बल्ले की कीमत भी बढ़ती जा रही है। कई ब्रैंड असाधारण प्रदर्शन का वादा करने वाले हाई-एंड मॉडल वाले बल्ले पेश कर रहे हैं। हम भारतीय क्रिकेटरों द्वारा उपयोग किए जाने वाले सबसे महंगे बल्लों के बारे में बताने जा रहे हैं।

55,000 रुपये में आता है विराट कोहली का बल्ला

विराट कोहली को दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। वह एमआरएफ द्वारा बनाए गए बैट का इस्तेमाल करते हैं। उनका बैट ‘एमआरएफ विराट कोहली ग्रैंड एडिशन’ भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सबसे महंगे बल्लों में से एक है। इसके बैट उच्च गुणवत्ता वाली ‘इंग्लिश विलो’ (बेंत की तरह पतली लचकदार डाली वाला पेड़) से बना होता है। इसे इस तरह से डिजाइन किया जाता है, ताकि इसमें जबरदस्त ताकत रहे और बल्लेबाज को बल्लेबाजी करते वक्त बेहतरीन संतुलन मिल सके। इसमें एक बेहतरीन ग्रिप डिज़ाइन भी है, जो बल्ले के अनुभव और नियंत्रण को बढ़ाती है। इसको एक ऐसी अनूठी तकनीक से बनाया जाता है, जिसमें बल्ले का आकार सबसे बेहतर रहे। हालांकि, इसे बनाया पारंपरिक रूप से ही जाता है। इसका वजन 1180 ग्राम से 1250 ग्राम के बीच होता है, जो एक प्रोफेशनल क्रिकेट बैट के लिए सामान्य है। इसकी कीमत करीब 55,000 रुपये होती है। विराट कोहली के अलावा, शिखर धवन भी इस बैट का उपयोग करते हैं। इस बल्ले की खूबी यह भी है कि इसमें अन्य बैट के मुकाबले दाने और लाइन ज्यादा होती हैं। आपको अन्य सामान्य विलो क्रिकेट बैट में यह चीज नहीं दिखेगी।

52,000 रुपये है रोहित शर्मा के बैट की कीमत

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी दमदार बल्लेबाजी के लिए ‘सीएट हिटमैन रोहित शर्मा एडिशन इंग्लिश-विलो क्रिकेट बैट’ का इस्तेमाल करते हैं। यह ग्रेड-1 बैट पारंपरिक अंदाज में शानदार स्ट्रोक्स लगाने के लिए बनाया जाता है। बल्ले के बेहतर लचीलेपन और झटकों को सहन करने की क्षमता के लिए यह सिंगापुर केन हैंडल के साथ आता है। इसके किनारों की मोटाई 39 से 40 एमएम होती है और इसका वजन करीब 1180 से लेकर 1200 ग्राम तक होता है। सीएट के इस बैट का मूल्य 45,000 रुपये से 52,000 रुपये के बीच होता है। इस बैट से बड़े-बड़े शॉट लगाने की वजह से वह हिटमैन के नाम से जाने जाते हैं।

यह भी पढ़ें – IND vs AUS: चेतेश्वर पुजारा ने बताया, क्या है उनका सबसे बड़ा सपना?

49,000 रुपये के बैट से खेलते हैं महेंद्र सिंह धोनी

पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के महानतम कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी बैट के रूप में अपना भरोसा स्पार्टन लिमिटेड एडिशन क्रिकेट बैट्स पर दिखाते हैं। यह स्पार्टन लिमिटेड एडिशन क्रिकेट बैट ग्रेड-1 इंग्लिश विलो से तैयार किए जाते हैं। यह बैट उच्च गुणवत्ता वाली इंग्लिश विलो से बना होता है और इसे बेहतरीन संतुलन, शॉट लगाने के लिए जबरदस्त पिकअप व शक्ति प्रदान करने के लिहाज से डिजाइन किया गया है। इसमें बैट शोल्डर से लेकर बैट टो एरिया तक बड़ा नॉटी एज प्रोफाइल होता है। इसका नाइन केन बैट हैंडल और मल्टी-ग्रिप बेहतरीन बैट नियंत्रण के साथ आक्रामक शॉट्स लगाने की क्षमता प्रदान भी करती है। इसकी कीमत 49,000 रुपये होती है।

48,500 रुपये का आता है हार्दिक पांड्या का बैट

भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ‘एसजी प्लेयर्स एडिशन इंग्लिश विलो’ क्रिकेट बैट इस्तेमाल करते हैं। यह बेहतरीन डिजाइन और संतुलित आकार का होता है। यह इंग्लिश विलो बैट है, जिसकी गुणवत्ता बहुत शानदार है। भारतीय टी-20 कप्तान का बैट वर्ल्ड फेमस ग्रेड-ए इंग्लिश विलो से बना है। इस बैट की कीमत 40,000 रुपये से लेकर 48,500 रुपये तक है। इसमें 8 से 12 दोषरहित दाने होते हैं। एसजी प्लेयर्स एडिशन के बल्ले को वजन के मुताबिक अनुकूल बनाते हुए एक बड़े स्वीट प्वाइंट (बल्ले या रैकेट पर वह बिंदु या क्षेत्र, जिस पर वह गेंद के साथ सबसे प्रभावी संपर्क बनाता है) के साथ डिजाइन किया गया है। इससे बल्लेबाजों को आक्रामक बल्लेबाजी करने का आत्मविश्वास मिलता है। इसी बल्ले से भारतीय टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत और केएल राहुल भी खेलते हैं।

सूर्यकुमार यादव 60,000 रुपये के बैट से लगाते है चारों ओर शॉट्स

भारत के नए उभरते हुए सूरज की तरह मैदान के चारों ओर बड़े-बड़े शॉट्स लगाने वाले मिस्टर 360 यानी सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए ‘एसएस स्काई प्लेयर ग्रेड इंग्लिश विलो क्रिकेट बैट’ का इस्तेमाल करते हैं। इस क्रिकेट बैट की कीमत 60,000 से 65,000 रुपये तक होती है। इसे इंग्लिश विलो से बनाया जाता है। इस बैट का संतुलन बेहतरीन है, जिसकी वजह से सूर्यकुमार को मैदान के किसी भी ओर शॉट लगाने के लिए सोचना नहीं पड़ता है और ना ही किसी तरह की इस बल्ले के साथ समस्या आती है।

यह भी पढ़ें – No big players talk to him, and he would stand in a corner – BCCI official shows Chetan Sharma his real place

ये भी जान लें

एक अध्ययन के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले 95 प्रतिशत बल्लों का निर्माण भारत में ही किया जाता है। इसका कारोबार करीब 450 करोड़ रुपये का है।

Leave a comment

Cancel reply