आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स और पिछले सीजन में नई आई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच ये पहला मुकाबला होगा- पिछले सीजन का प्रोग्राम ऐसा था कि ये दोनों टीम, एक दूसरे के विरुद्ध नहीं खेली थीं। एक और खास बात- दोनों में से किसी ने आईपीएल टाइटल नहीं जीता है। ख़ास तौर पर ये दिल्ली के लिए बड़ा खराब रिकॉर्ड है। अब दोनों टीम के बीच 1 अप्रैल का डबल हैडर मुकाबला कौन-कौन से नए रिकॉर्ड ला सकता है- देखते हैं :
* लखनऊ सुपर जायंट्स का आईपीएल में 16वां मैच।
* दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल में 225वां मैच।
* केएल राहुल को 111 रन की जरूरत है आईपीएल में 4000 रन पूरे करने के लिए- इस समय 3889 रन पर।
* अमित मिश्रा को 4 विकेट की जरूरत है आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट की लिस्ट में नंबर 2 लसिथ मलिंगा के 170 विकेट के रिकॉर्ड की बराबरी के लिए- इस समय 166 विकेट पर युजवेंद्र चहल के बराबर।
* डेविड वार्नर को 133 रन की जरूरत आईपीएल में दिल्ली के लिए 2000 रन पूरे करने के लिए- रिकॉर्ड बनाने वाले उनके 5 वें क्रिकेटर बनेंगे।
* डेविड वार्नर 2013 के बाद फिर से दिल्ली के कप्तान बने हैं- तब 2 मैच में कप्तान थे और दोनों में टीम को हार मिली थी।
* केएल राहुल को 12 छक्के की जरूरत है टी 20 क्रिकेट में 300 छक्के पूरे करने के लिए।
* टॉम करन 41 गेंद फेंक कर टी 20 करियर में 5000 गेंद फेंकने का रिकॉर्ड पूरा कर लेंगे।
मैच के दौरान कब कौन सा रिकॉर्ड बन जाए- कोई नहीं जानता पर इन कुछ रिकॉर्ड पर हर किसी की नजर रहेगी।