gill yashaswi
IPL 2023 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन

इसमें कोई शक नहीं कि आईपीएल का 16वां संस्करण सबसे यादगार माना जाएगा। चाहे हार को जीत में बदलना हो या पिछली पराजय का मुंहतोड़ जवाब देना हो, एंटरटेनमेंट की फुल डोज के साथ टूर्नामेंट के इस सीज़न ने अलविदा कहा है। आईपीएल फाइनल के हाई स्कोरिंग मुकाबले के साथ लीग और प्लेऑफ के सांसें अटकाने वाले मैचों के बीच ऐसे खिलाड़ी सामने आए, जिन्होंने अपनी काबिलियत से हर किसी का ध्यान खींचा। ऐसे में हम आपके लिए आईपीएल-2023 के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों की बेस्ट प्लेइंग-11 लेकर आए हैं, जो दुनिया की सबसे ताकतवर टी-20 टीम बन सकती है। इसमें वे खिलाड़ी शामिल हैं, जिनके दम पर टूर्नामेंट के इस सीजन ने लोकप्रियता हासिल की।

शुभमन गिल

भारतीय क्रिकेट का भविष्य और आईपीएल-2023 में रन बनाने की मशीन बने शुभमन गिल को टूर्नामेंट की बेस्ट-11 टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर रखा है। वैसे भी पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 890 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल करने वाले शुभमन से यह पोजिशन कोई छीन नहीं सकता। उन्होंने गुजरात की ओर से टूर्नामेंट में लगातार बेहतर प्रदर्शन करके दिखा दिया कि उनमें दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों की सूची में शुमार होने की काबिलियत है। उन्होंने 17 मैचों में 59.30 के औसत से रन बनाए हैं।

यशस्वी जायसवाल

राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, जिसकी उन्होंने दोगुनी भरपाई कर दी। 21 साल के युवा खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में 48.08 के औसत और 163.61 के स्ट्राइक रेट से एक शतक व 5 अर्धशतक की बदौलत 625 रन बनाए। खास बात है कि पावर प्ले के दौरान उनका स्ट्राइक रेट करीब 166 का रहा। यही वजह है कि उन्हें शुभमन गिल के साथ सलामी बल्लेबाज के तौर पर टूर्नामेंट की बेस्ट-11 टीम में रखा गया। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के आईपीएल के 5 बेस्ट बैट्समैन में से भी एक है।

फाफ डु प्लेसिस (उप-कप्तान)

प्लेऑफ के करीब आने तक बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के फाफ डु प्लेसिस आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में नंबर-1 पर थे। हालांकि, प्लेऑफ से बाहर होने की वजह फाफ का बल्ला 14 मैचों में 730 रन बनाकर थम गया। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 56.15 के औसत और 153.68 के स्ट्राइक रेट से 8 पचासे लगाए। फाफ ने 60 चौके और 36 छक्के भी जड़े। ऐसे में भरोसेमंद बल्लेबाजी की वजह से उन्हें टूर्नामेंट की बेस्ट-11 में फर्स्ट डाउन पर रखा गया। वह ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर रहे।

विराट कोहली

हर क्रिकेट प्रेमी इस बात का गवाह है कि फाफ के साथ कोहली ने बतौर सलामी बल्लेबाज कितना कहर बरपाया। यही वजह है कि टूर्नामेंट की बेस्ट-11 में उन्हें फॉफ के बाद सेकेंड डाउन पर रखा गया। कोहली ने इस सीजन के 14 मैचों में 53.25 के औसत और 139.82 के स्ट्राइक रेट से 639 रन बनाए हैं। उन्होंने 2 शतक, 6 अर्धशतक के साथ 65 चौके और 16 छक्के भी जड़े। इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे नंबर के बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीत लिया।

डेवोन कॉन्वे

भले ही फाइनल जीतने के शोर के बीच चेन्नई सुपर किंग्स के डेवोन कॉन्वे की 25 गेंदों पर 47 रन की मैच जिताऊ पारी कहीं गुम हो गई हो, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा। वह इस बार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में तीसरे नंबर पर रहे। 16 मैच की 15 पारियों में 51.69 के औसत से 2 बार नाबाद रहते हुए कॉन्वे ने 672 रन बनाए, जिसमें नाबाद 92 रन उनका उच्च स्कोर है। टूर्नामेंट की बेस्ट-11 में उन्हें मध्यक्रम की कमान सौंपी गई है क्योंकि उन्होंने 77 चौके और 18 छक्के जो जड़े हैं।

रविंद्र जडेजा

आखिरी गेंदों पर बाउंड्री लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स को खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रविंद्र जडेजा ने अपनी काबिलियत फिर साबित कर दी। उन्होंने ही फाइनल में शुभमन गिल के रूप में गुजरात टाइटंस को पहला झटका दिया था। रविंद्र जडेजा की शुरुआत सीजन में भले सुस्त हुई हो लेकिन आखिरी में आते-आते वो पूरे फॉर्म में दिखे। उन्होंने 16 मैचों की 11 पारियों में 138 के स्ट्राइक रेट से 175 रन बनाए। यही नहीं, उन्होंने गेंदबाजी में 7.56 की इकॉनमी से 20 विकेट झटके। उनके हरफनमौला प्रदर्शन की वजह से उन्हें टूर्नामेंट की बेस्ट-11 टीम में मिडिल ऑर्डर पर रखा गया।

एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर)

एमएस धोनी ने साबित कर दिया कि वो क्यों दुनिया के सबसे बेहतरीन कप्तान हैं। जिस तरह फाइनल में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने के निर्णय के बाद उन्होंने गुजरात को रोकने की कोशिश की ओर विकटों के पीछे फुर्ती दिखाई, वो काबिल-ए-तारीफ है। ये उनके शानदार नेतृत्व का परिणाम ही है कि पांचवीं बार चेन्नई आईपीएल का खिताब जीत पाई। इस वजह से उन्हें टूर्नामेंट की बेस्ट-11 टीम की कमान सौंपी गई। उन्होंने 16 मैचों की 11 पारियों में 185.71 के स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए और विकेट के पीछे 7 कैच और 3 स्टम्पिंग भी कीं।

रिंकू सिंह

आईपीएल के बेस्ट फिनिशर के रूप में कोलकाता नाइटराइडर्स के रिंकू सिंह ने अपने अद्भुत प्रदर्शन से हर किसी को हैरत में डाल दिया। उन्होंने असंभव को संभव में बदला इसीलिए उन्हें टूर्नामेंट की बेस्ट-11 टीम में फिनिशर के तौर पर शामिल किया गया। उन्होंने 14 मैचों की 14 पारियों में 6 बार नाबाद रहते हुए 474 रन बनाए, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। खास बात है कि उन्होंने जहां पूरे सीजन में 31 चौके लगाए वहीं उससे दो कम यानी 29 छक्के भी जड़े।

राशिद खान

राशिद खान की प्रतिभा पर कभी शक नहीं किया जा सकता। यही वजह है कि वह जिस फ्रेंचाइजी में होते हैं, वहां अपना जादू चलाते रहते हैं। इस बार तो उन्होंने गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी से भी प्रभावित किया। उन्होंने गुजरात की तरफ से 17 मैचों की 9 पारियों में 5 बार नाबाद रहते हुए 216.67 के स्ट्राइक रेट से 130 रन बनाए, जिसमें नाबाद 79 रन उनका बेस्ट व्यक्तिगत स्कोर रहा। गेंदबाजी में वह हर बार की तरह ही सफल रहे। राशिद 8.24 की इकॉनमी से 27 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में तीसरे नंबर पर रहे। उन्हें एक ऑलराउंडर के तौर पर टूर्नामेंट की बेस्ट-11 टीम में रखा गया।

मोहम्मद शमी

गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 17 मैचों में 8.03 की इकॉनमी से 28 विकेट झटक कर पर्पल कैंप अपनी झोली में डाल ली। टूर्नामेंट की बेस्ट-11 टीम में उन्हें प्रमुख तेज गेंदबाज के रूप में रखा जाता है।

मोहित शर्मा

पिछले तीन सीजन में फ्लॉप रहने के बाद इस बार मोहित शर्मा का सिक्का जमकर चला। 50 लाख के बेस प्राइज पर टाइटंस की ओर से खरीदे गए मोहित ने 14 मैचों में 7.85 की इकॉनमी से कुल 25 विकेट लिए। वह टूर्नामेंट में एक बार 5 और दो बार 4 विकेट भी झटक चुके। फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने 36 रन देकर 3 विकेट झटके थे। उन्होंने आईपीएल-2023 की बेस्ट इलेवन टीम में तेज गेंदबाज के रूप में शामिल किया गया।