WPL
WPL लीगः पिछले एक हफ्ते में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की बेस्ट प्लेइंग-11

वुमेंस प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) को शुरू हुए एक हफ्ते से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है। ऐसे में सभी 5 टीमें एक-दूसरे से 4-4 मैच खेल चुकी हैं। इसमें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अव्वल प्रदर्शन करते हुए अपने सभी मैच जीते, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) अब तक खाता भी नहीं खोल पाई। दिल्ली अंक तालिका में जहां दूसरे नंबर पर है, वहीं, यूपी और गुजरात क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर हैं। ऐसे में हम रविवार तक हुए लीग के मैचों से सभी 5 टीमों की उन 11 बेहतरीन खिलाड़ियों को चुनकर लाए हैं, जिन्हें अगर एक टीम में रख दिया जाए तो दुनिया के बेस्ट प्लेइंग-11 बनकर सामने आएगी। इसमें सभी खिलाड़ियों के लीग में अब तक के प्रदर्शन का विश्लेषण है। तो बिना देर किए लीग की अब तक की बेस्ट प्लेइंग-11 पर एक नज़र डाल लेते हैं।

मेग लैनिंग (सलामी बल्लेबाज)
ऑस्ट्रेलिया की टॉप ऑर्डर बल्लेबाज मेग लैनिंग ने लीग में अब तक कोई ऐसा मैच नहीं खेला होगा, जिसमें अपनी बल्लेबाजी का जलवा ना बिखेरा हो। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में पहले नंबर पर आती हैं। उन्होंने 4 मैचों में 68.66 के औसत से सर्वाधिक 206 रन बनाए हैं। वह 72, 70, 43 और नाबाद 21 रन का स्कोर कर चुकी हैं। वह 32 चौके और 3 छक्के लगाकर सर्वाधिक बाउंड्री लगाने वाली बल्लेबाज हैं।

शेफाली वर्मा (सलामी बल्लेबाज)
दिल्ली कैपिटल्स की शेफाली लीग में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ 45 गेंदों पर 84 रन और गुजरात के खिलाफ अकेले 28 गेंदों पर 76 रन बनाकर टीम को एकतरफा जीत दिलाई थी। उन्होंने 4 मैचों में 59.66 के औसत से 179 रन बनाए हैं। लीग में सबसे ज्यादा 10 छक्के लगाने साथ ही शेफाली 31 चौके लगाकर अब तक सर्वाधिक बाउंड्री लगाने वाली तीसरी बल्लेबाज हैं।

एलिसा हेली (मध्यक्रम बल्लेबाज)
यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हेली आतिशी बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं। सलामी बल्लेबाज-विकेटकीपर अब तक 4 मैच खेल चुकी हैं, जिसमें उन्होंने 61.66 के औसत से 185 रन बनाए हैं। वह लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरे नंबर की, सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर और तेज रन बनाने वाली पहले नंबर की, सबसे अधिक पचासे लगाने वाली पहले नंबर की और सबसे ज्यादा चौके लगाने वाली दूसरे नंबर की बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सिर्फ गुजरात के खिलाफ 7 रन बनाकर आउट हुई थीं। वह दिल्ली के खिलाफ 24, बेंगलुरु के खिलाफ 47 गेंदों पर 96 रन और मुंबई के खिलाफ 58 रन बना चुकी हैं।

हरमनप्रीत कौर (मध्यक्रम)
मुंबई की उम्मीदों पर हरमनप्रीत कौर सटीक बैठी हैं। उनकी कप्तानी में मुंबई लीग की टॉप टीम बनी हुई है। क्षेत्ररक्षण के लिए अच्छी फील्डिंग सजानी हो या बल्लेबाजी में योगदान देना हो, वो अब तक बेस्ट ही साबित हुई हैं। उन्होंने 4 मैच की तीन पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 129 रन बनाए हैं। उन्हें गुजरात के खिलाफ 30 गेंदों पर 65 रनों की आक्रामक पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था। वह 24 चौके और 2 छक्के लगाकर सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में हैं।

हरलीन देओल (ऑलराउंडर)
गुजरात जायंट्स की मध्यक्रम की बल्लेबाज हरलीन देओल अब तक खेले 4 मैचों में करीब 33 के औसत से 133 रन बना चुकी हैं। यह हरफनमौला खिलाड़ी स्पिन गेंदबाजी में भी माहिर है पर अब तक उन्हें आजमाया नहीं गया है।

यस्तिका भाटिया (मध्यक्रम बल्लेबाज)
मुंबई इंडियंस की सलामी बल्लेबाज यस्तिका भाटिया लीग में एक बार ही 1 रन बनाकर असफल साबित हुई हैं। इसके अलावा, वह 23, 41 और 42 रन बना चुकी हैं। बाएं हाथ की बल्लेबाज मध्यक्रम में बेहतर हैं। उन्होंने अब तक लीग में 26.75 के औसत से कुल 107 रन बनाए हैं।

स्मृति मंधाना (मध्यक्रम बल्लेबाज)
रॉयल चैलेंजर्स की कप्तान स्मृति मंधाना ने लीग के 4 मैचों में 80 रन बनाए हैं। उनकी कप्तानी में टीम अब तक एक भी मैच जीत नहीं सकी है। उन्हें लीग की एक हफ्ते की बेस्ट-11 टीम में मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर जरूर शामिल किया जा सकता है।

किरण नवगीरे (मध्यक्रम बल्लेबाज)
यूपी वॉरियर्स की किरण नवगीरे मध्यक्रम की बल्लेबाज हैं और उन्होंने अब तक अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाई है। उन्होंने 4 मैचों की तीन पारियों में 72 रन 24 के औसत से बनाए हैं। उन्होंने गुजरात जायंट्स के खिलाफ पहले मैच में 43 गेंदों पर धुआंधार 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए थे।

किम गार्थ (तेज गेंदबाज)
ऑस्ट्रेलिया की तेज़ गेंदबाज गुजरात की ओर से 3 मैच में 5 विकेट ले चुकी हैं। उन्होंने यूपी के खिलाफ एक मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 36 रन देकर 5 बल्लेबाजों को आउट किया था। उनकी गेंदबाजी ने यूपी का शीर्ष क्रम बिखेरकर रख दिया था। वह ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 32 रन भी बनाए हैं।

सोफी एक्लेस्टोन (तेज गेंदबाज)
यूपी वॉरियर्स भले 4 में से 2 मुकाबले हारकर तीसरे पायदान पर हो, लेकिन उनकी विदेशी फिरकी गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे पायदान पर हैं। इंग्लैंड की खिलाड़ी ने 4 मैचों में 7.03 के इकॉनमी रेट से 8 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा है। उन्होंने बेंगलुरु के खिलाफ 3.3 ओवरों में 13 रन देकर 4 विकेट झटके थे। निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आने वाली सोफी जरूरत पड़ने पर बड़े शॉट्स भी लगा सकती हैं। उन्होंने गुजरात के खिलाफ पहले मैच में 12 गेंदों पर 22 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी।

यह भी पढ़ें | How to play the Reverse Sweep

साइका ईशाक (स्पिन गेंदबाज)
मुंबई इंडियंस ने साइका को सिर्फ 10 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन वो अब लीग की सबसे बेहतरीन और किफायती गेंदबाज साबित हो रही हैं। स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज ने 4 मैच में 5.85 की बेहतरीन इकॉनमी रेट से 12 विकेट लिए हैं। उन्होंने लीग के उद्घाटन मैच में 3.1 ओवर में महज 11 रन दिए और चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उनकी वजह से गुजरात महज 64 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी। वह अब तक लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनी हुई हैं।

रोहित ने विराट के दोहरे शतक पर लगाई रोक – VIDEO

YouTube video
महिला प्रीमियर लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी कौन रही?

स्मृति मंधाना (3 करोड़ 40 लाख)

Leave a comment