rabada bumrah
7 गेंदबाज, जो आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में हासिल कर सकते हैं सर्वाधिक विकेट

आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2022) इस साल ऑस्ट्रेलिया (Australia) में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत अगले महीने से होगी. क्वालीफायर मुकाबले 16 अक्टूबर से खेले जाएंगे, जबकि सुपर-12 चरण के मैच 22 अक्टूबर से शुरू होंगे. अगर टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज की बात की जाए तो बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन शीर्ष पर हैं. उन्होंने 31 मुकाबलों में 39 विकेट चटकाए हैं. उनके अलावा इस मामले में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी हैं, जिसके नाम 34 मैचों में 39 विकेट हैं. टी20 आई वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा हैं, जिन्होंने 31 मुकाबलों में 38 विकेट हासिल किए हैं.

बहरहाल, अब हम ऐसे ही गेंदबाजों की बात करेंगे, जो आगामी टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट चटका सकते हैं. आइये नज़र डालते हैं टॉप-7 गेंदबाजों पर:

YouTube video

जसप्रीत बुमराह – भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज क्रिकेट के मैदान पर किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने टी20 आई में अभी तक 58 मुकाबलों में 69 विकेट हासिल किए हैं. ऐसे में उनका उच्चतम गेंदबाजी प्रदर्शन 11 रन देकर 3 विकेट रहा है. बुमराह आगामी टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट हासिल कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर बुमराह को फायदा मिल सकता है, क्योंकि उनके पास काफी गति है.

जोश हेज़लवुड – आईसीसी टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर एक पर काबिज़ जोश हेज़लवुड मौजूदा समय में काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. जोश ने अभी तक 30 टी20 आई मुकाबलों में 46 विकेट चटकाए हैं. दाएं हाथ के पेसर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 12 रन देकर 4 विकेट रहा है. उन्हें आगामी टी20 विश्व कप में अपनी घरेलू सरज़मी पर फायदा मिलेगा, जिसकी बदौलत वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं.

कगिसो रबाडा – दक्षिण अफ्रीकी पेसर की गिनती दुनिया के सबसे तेज और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में की जाती है. ऑस्ट्रेलिया की पिच पेसर्स के लिए मददगार हैं और वहां काफी उछाल मिलता है. ऐसे में रबाडा अपनी तेज गति से कई विकेट हासिल कर सकते हैं. उन्होंने अभी तक 46 टी20 आई में 52 विकेट चटकाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 20 रन देकर 3 विकेट रहा है.

शाहीन अफरीदी – पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज अपनी शानदार बोलिंग के लिए जाने जाते हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अभी तक 40 टी20 आई मुकाबलों में 47 विकेट लिए हैं. उनका सर्वोच्च गेंदबाजी प्रदर्शन 20 रन देकर 3 विकेट रहा है. शाहीन को ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर गति का फायदा मिलेगा और वे आगामी टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन सकते हैं.

ट्रेंट बोल्ट – कीवी टीम के दिग्गज पेसर ट्रेंट बोल्ट ने क्रिकेट न्यूजीलैंड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से अपना नाम वापस लेकर सभी को चौंका दिया था. हालांकि, वे आईसीसी टी20 विश्व कप में खेलते नज़र आएंगे. बोल्ट ने अभी तक 46 टी20 आई मैचों में 63 विकेट चटकाए हैं. बाएं हाथ के पेसर का उच्चतम गेंदबाजी प्रदर्शन 34 रन देकर 4 विकेट रहा है. बोल्ट आने वाले आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट ले सकते हैं.

राशिद खान – राशिद खान को दुनिया के सबसे खतरनाक स्पिनर्स में शामिल किया जाता है. राशिद अपनी फिरकी गेंदबाजी के बलबूते बड़े से बड़े विपक्षी बल्लेबाजों को अपने जाल में फांसते नज़र आते हैं. वे आगामी टी20 विश्व कप में ज़बरदस्त गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक विकेट हासिल कर सकते हैं. दाएं हाथ के स्पिनर ने अभी तक 71 टी20 आई मैचों में 118 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनका उच्चतम गेंदबाजी प्रदर्शन 3 रन देकर 5 विकेट रहा है. राशिद में विकेट लेने का दमखम है.

आदिल राशिद – आदिल राशिद इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर्स में शामिल हैं. इस लेग स्पिनर ने अभी तक 76 टी20 आई मुकाबलों में 83 विकेट हासिल किए हैं. उनका सबसे अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन 2 रन देकर 4 विकेट रहा है. राशिद में किसी भी पिच पर विकेट लेने की काबिलियत है. आदिल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट चटका सकते हैं.

यह भी पढ़ें – T20 World Cup 2022: दक्षिण अफ्रीका की संभावित एकादश, शेड्यूल, मजबूती और कमजोरी

Leave a comment