आईसीसी टी20 विश्व कप 2021, 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा. लीग मुकाबलों की शुरुआत 23 अक्टूबर से होगी, जहां पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया अबुधाबी के मैदान में दो-दो हाथ करेंगी. टी20 क्रिकेट के इस सबसे बड़े महाकुंभ में कई रिकॉर्ड्स भी बने हैं.
टी20 विश्व कप में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है. उन्होंने 16 मार्च 2016 को मुंबई में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 48 गेंदों में शतक जड़ा था. इतना ही नहीं, टी20 विश्व कप में दूसरा सबसे तेज सैकड़ा भी गेल के ही नाम है. बाएं हाथ के इस ओपनर ने 11 सितंबर 2007 को जोहांसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेले गए मैच में 57 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी.
आज हम ऐसे 5 धाकड़ खिलाड़ियों की बात करेंगे, जो क्रिस गेल के सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड को आगामी टी20 विश्व कप में ध्वस्त कर सकते हैं. देखिए.
रोहित शर्मा
भारतीय टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा आगामी टी20 विश्व कप में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. हिटमैन ने अभी तक 111 टी20 आई मुकाबलों में 32.18 के औसत और 138.96 के स्ट्राइक रेट से 2864 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित ने 4 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं. रोहित गेल के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ने की काबिलियत रखते हैं. टी20 अंतर्राष्ट्रीय में संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी रोहित के ही नाम है. उन्होंने श्रीलंका के विरुद्ध 2017 में इंदौर में खेले गए मैच में 35 गेंदों में शतक ठोंका था.
ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलियाई टीम के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल विश्व के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार हैं. उन्होंने अभी तक 72 टी20 आई मुकाबलों 31.79 के औसत और 158.93 के स्ट्राइक रेट से 1780 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं. उनमें सबसे तेज सैकड़ा ठोंकने की भी काबिलियत है. दाएं हाथ का यह बल्लेबाज गेल के सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड को तोड़ सकता है. मैक्सी मैदान के चारों ओर बड़े-बड़े शॉट्स खेलने के लिए जाने जाते हैं.
डेविड मिलर
मौजूदा समय के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार दक्षिण अफ़्रीकी टीम के दिग्गज डेविड मिलर आगामी टी20 विश्व कप में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. उन्होंने अभी तक 89 टी20 आई मुकाबलों में 31.78 के औसत और 140.43 के स्ट्राइक रेट से 1716 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक और 1 शतक भी जड़ा है. टी20 आई में संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी मिलर के नाम है. उन्होंने 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ पोचेसट्रूम में बांग्लादेश के विरुद्ध 35 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी.
जॉस बटलर
इस लिस्ट में चौथा नाम इंग्लैंड के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर का है. उन्हें दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में गिना जाता है. उन्होंने अभी तक 82 टी20 आई मुकाबलों में 31.71 के औसत और 139.84 के स्ट्राइक रेट से 1871 रन बनाए हैं, जिसमें 14 अर्धशतक शामिल हैं. बटलर आगामी टी20 विश्व कप में गेल के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं. बटलर टी20 आई में अभी तक एक भी शतक नहीं ठोंक पाए हैं, लेकिन उनमें किसी भी टीम के गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस करने की काबिलियत है.
मोहम्मद रिजवान
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर पाकिस्तान के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का नाम है. उन्होंने टी20 आई में इस साल शानदार प्रदर्शन किया है. वे टी20 विश्व कप 2021 में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. रिजवान ने 43 टी20 आई मुकाबलों में 48.41 के औसत और 129.09 के स्ट्राइक रेट से 1065 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 8 अर्धशतक ठोंके हैं. वे किसी भी गेंदबाज की ठुकाई करने की काबिलियत रखते हैं.
निकोलस पूरण
वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरण को सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में गिना जाता है. उनमें किसी भी धारदार गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने की काबिलियत है. पूरण ने अभी तक 41 टी20 आई मुकाबलों में 22.68 के औसत और 124.27 के स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक जड़े हैं. पूरण आगामी टी20 विश्व कप में सबसे तेज शतक का कारनामा अपने नाम कर सकते हैं.