आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 का आयोजन ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगा. टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी, जबकि इसका फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लीग मुकाबलों की शुरुआत 23 अक्टूबर से होगी. पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम्स अबुधाबी के मैदान में दो-दो हाथ करेंगी. इससे अगले दिन यानी 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीम्स दुबई के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी.
टी20 क्रिकेट के इस सबसे बड़े महाकुंभ के दौरान कई विस्फोटक बल्लेबाज भी देखने को मिलेंगे, जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से गेंदबाजों की धुनाई करते हुए नज़र आएंगे. आज हम ऐसे ही 5 विस्फोटक बल्लेबाजों की बात करेंगे, जो आगामी टी20 विश्व कप में दोहरा शतक जड़ सकते हैं. कौन-कौन हैं ऐसे दिग्गज, आइये नज़र डालते हैं.
रोहित शर्मा
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टीम इंडिया के हिटमैन यानी रोहित शर्मा का है. रोहित को आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. वे सीमित ओवर्स प्रारूप में गेंदबाजों की धुनाई करने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं. वनडे में रोहित तीन दोहरे शतक जड़ने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं. वे आगामी टी20 विश्व कप में भी दोहरा शतक ठोंक सकते हैं. उन्होंने अभी तक 111 टी20 आई मुकाबलों में 32.18 के औसत और 138.96 के स्ट्राइक रेट से 2864 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित ने 4 शतक और 22 अर्धशतक जड़े हैं. टी20 आई में वे सर्वाधिक शतक ठोंकने वाले बल्लेबाज भी हैं.
जॉस बटलर
इस लिस्ट में दूसरा नाम इंग्लैंड टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर का है. उन्हें ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. बटलर आगामी टी20 वर्ल्ड कप में दोहरा शतक जड़ सकते हैं. उन्होंने अभी तक 82 टी20 आई मुकाबलों में 31.71 के औसत और 139.84 के औसत से 1871 रन बनाए हैं, जिसमें 14 अर्धशतक शामिल हैं. हालांकि, वे एक भी शतक नहीं जड़ पाए हैं, लेकिन उनमें किसी भी टीम के गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस करने की काबिलियत है. बटलर अगर लय में होते हैं तो कोई भी गेंदबाज उनके सामने गेंदबाजी करने से कतराता है.
क्विंटन डी कॉक
दक्षिण अफ़्रीकी टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज डी कॉक इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्हें आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. बाएं हाथ का यह सलामी बल्लेबाज आगामी टी20 विश्व कप में दोहरा शतक जड़ने का माद्दा रखता है. उन्होंने अभी तक 54 टी20 आई मुकाबलों में 32.76 के औसत और 138.01 के स्ट्राइक रेट से 1605 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 9 अर्धशतक जमाए हैं. वह अपनी टीम को तेज शुरुआत तो दिलाते ही हैं, साथ ही साथ विपक्षी गेंदबाजों पर ज़ोरदार प्रहार कर उनकी लाइन बिगाड़ने का भी काम करते हैं.
ग्लेन मैक्सवेल
इस फेहरिस्त में चौथा नाम ऑस्ट्रेलियाई टीम के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का है. मैक्सी दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार हैं. वे टी20 विश्व कप 2021 में दोहरा शतक ठोंकने की काबिलियत रखते हैं. उन्होंने अभी तक 72 टी20 आई मुकाबलों 31.79 के औसत और 158.93 के स्ट्राइक रेट से 1780 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं. मैक्सवेल को छक्के जड़ने में महारथ हासिल है. वे मैदान के चारों ओर शॉट्स खेलने का माद्दा रखते हैं.
मोहम्मद रिजवान
अगर पाकिस्तानी टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को इस मामले में पांचवें नंबर पर गिना जाए तो इसमें हैरानी वाली कोई बात नहीं होनी चाहिए. रिजवान ने इस साल टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. वे आगामी टी20 विश्व कप में भी बड़ा धमाका कर सकते हैं. उन्होंने अभी तक 43 टी20 आई मुकाबलों में 48.41 के औसत और 129.09 के स्ट्राइक रेट से 1065 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 8 अर्धशतक जमाए हैं.