एसोसिएट देशों के 5 खिलाड़ी, जिन्होंने टी20 विश्व कप 2022 में मचाया धमाल

टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) का ग्रुप स्टेज संपन्न हो चुका है। ग्रुप ए से न्यूजीलैंड (New Zealand) और इंग्लैंड (England) ने, जबकि ग्रुप बी से भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। इस बार टी20 विश्व कप में कई बड़े उलटफेर देखने को मिले। आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराया, तो वहीं ज़िम्बाब्वे ने पाकिस्तान को धुल चटाई। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका को भी नीदरलैंड्स के खिलाफ हार कर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। एसोसिएट देशों ने अपने प्रदर्शन से बता दिया है कि वे अब किसी भी पल बड़ा उलटफेर करने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में उन्हें हल्के में लेने की भूल न की जाए।

टी20 विश्व कप 2022 में छोटे देशों के कुछ खिलाड़ियों ने काफी प्रभावित किया है। आंकड़ों के मामले में वे महान भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को चुनौती देते नजर आए। न सिर्फ बल्लेबाजी में, बल्कि गेंदबाजी में भी एसोसिएट देशों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। भले ही उनकी टीम टूर्नामेंट में आगे नहीं बढ़ पाई, लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन की गहरी छाप छोड़ी है।

आज हम अपने इस खास आर्टिकल में आपको एसोसिएट देशों ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टी20 विश्व कप 2022 में अपने अच्छे प्रदर्शन से इम्प्रेस किया है। तो आइये नजर डालते हैं उन टॉप पांच खिलाड़ियों पर –

1. मैक्स ओ डॉड (Max O’Dowd) –

नीदरलैंड्स के सलामी बल्लेबाज मैक्स ओ डॉड ने टी20 विश्व कप 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वे सुपर 12 चरण खत्म होने के बाद टूर्नामेंट के दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। डच खिलाड़ी ने क्वालीफाइंग राउंड समेत कुल 8 मुकाबलों में 34.57 की औसत से 242 रन बनाए। इस दौरान मैक्स ने 2 अर्धशतकीय पारियां खेली। 28 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने करियर में कुल 58 टी20 आई मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 30 के एवरेज से 1589 रन बनाए हैं।

2. सिकंदर रजा (Sikandar Raza) –

ज़िम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने कई बार अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन किया है। इस टी20 विश्व कप में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। सिकंदर ने क्वालीफाइंग राउंड समेत कुल 8 मुकाबलों में 219 रन बनाए। उनके नाम टूर्नामेंट के सर्वाधिक 11 छक्के हैं। साथ ही उन्होंने 10 बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भी भेजा है। दाएं हाथ के खिलाड़ी ने अपने टी20 आई करियर में 66 मुकाबलों में 1259 रन बनाने के साथ-साथ 38 विकेट भी झटके हैं।

3. ब्लेसिंग मुजरबानी (Blessing Muzarabani) –

ज़िम्बाब्वे के स्टार तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी ने टी20 विश्व कप 2022 में अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने क्वालीफाइंग राउंड मिलाकर कुल 8 मैचों में 7.65 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 12 विकेट झटके हैं। वे टूर्नामेंट के तीसरे टॉप विकेट टेकर हैं। 26 साल के मुजरबानी ने अब तक 34 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 42 विकेट चटकाए हैं।

4. जोशुआ लिटिल (Joshua Little) –

आयरलैंड के युवा तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल टी20 विश्व कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाली छठे गेंदबाज हैं। उन्होंने यह कारनामा न्यूजीलैंड के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के खिलाफ किया था। 23 साल के जोशुआ टी20 विश्व कप 2022 में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 7 पारियों में 7 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 11 विकेट लिए हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अब तक 53 टी20 आई खेले हैं, जिनमें उन्हें 62 विकेट हासिल हुए हैं।

5. बेस डी लीडे (Bas de Leede) –

नीदरलैंड्स के युवा खिलाड़ी बेस डी लीडे ने टी20 विश्व कप 2022 में अपनी गेंदबाजी से खूब धमाल मचाया। वे टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। 22 वर्षीय गेंदबाज ने क्वालीफाइंग राउंड के मुकाबले मिलाकर 8 पारियों में 7.68 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 13 विकेट झटके। साथ ही उन्होंने अपनी टीम के लिए बल्ले से 93 रनों का योगदान दिया। लीडे के टी20 आई करियर की बात करें, तो उन्होंने 31 मैचों में 30.5 की औसत से 610 रन बनाए हैं। साथ ही उन्होंने 27 विकेट भी चटकाए हैं।

एलियंस जिता रहे हैं भारतीय टीम को मैच – VIDEO

YouTube video

Q. टी20 विश्व कप 2024 कहां खेला जाएगा?

A. वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका

Leave a comment