Yash Dayal and Harbhajan Singh
कई बार खिलाड़ी जाने अनजाने में सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट डाल बैठते हैं, जिनके कारण वे मुश्किल में पड़ जाते हैं।

सोशल मीडिया (Social Media) और इंटरनेट की मदद से दुनिया काफी करीब आ गई है। अब कोई भी, कभी भी, किसी भी शख्स तक अपनी दिल की बात आसानी से पंहुचा सकता है। क्रिकेटर्स भी फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और अन्य ऐसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहते हैं। यहां वे नियमित रूप से अपने निजी जीवन के बारे में अपडेट पोस्ट करते हैं। साथ ही कई खिलाड़ी अपनी विचारधारा और विचार भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस तक पहुंचाते हैं।

मगर कई बार खिलाड़ी जाने अनजाने में सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट डाल बैठते हैं, जिनके कारण वे मुश्किल में पड़ जाते हैं। आज हमारे इस खास आर्टिकल में हम आपको क्रिकेटर्स के कुछ ऐसे ही पोस्ट बताएंगे, जिन पर काफी विवाद हुआ। तो आइये जानते हैं कि कौन हैं वे खिलाड़ी और उन्होंने क्या पोस्ट किया –

हरभजन सिंह: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने साल 2021 में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी में भिंडरावाले को शहीद बताने की कोशिश करते हुए एक पोस्ट साझा किया था। उन्होंने लिखा था, “सम्मान के साथ जीना धर्म के लिए मरना। 1 जून से छह जून 1984 को सचखंड श्री हरिमंदर साहिब पर शहीद होने वाले सिंह-सिंहनियों की शहादत को कोटि-कोटि प्रणाम।” इसके साथ ही पोस्ट में भिंडरावाले की नीली पगड़ी में एक फोटो भी लगाई गई थी।

इस पोस्ट के लिए भज्जी को काफी ट्रोल होना पड़ा। हालांकि, भज्जी ने अपनी इस हरकत के लिए माफ़ी भी मांगी थी। उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “वह वॉट्सएप्प पर प्राप्त एक तस्वीर थी, जिसे बिना पढ़े और समझे मैंने शेयर कर दिया था। मैं अपनी गलती स्वीकारता हूं। न तो मैं उस विचारधारा का समर्थक हूं और न ही उनमें से किसी व्यक्ति का। मैं एक सिख हूं, जो देश के लिए लड़ेगा न कि देश के खिलाफ। अपने देशवासियों की भावनाओं को ठोस पहुंचाने के लिए बिना शर्त माफी मांग रहा हूं। मैंने 20 साल अपना खेल-पसीना देश के लिए बहाया है और जो भी हिंदुस्तान के खिलाफ है, हमेशा उसके खिलाफ ही रहूंगा।”

ईशान शर्मा: टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने वर्ष 2014 में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया था, जोकि वर्ष 2020 में चर्चा का विषय बना था। दरअसल, ईशांत ने भुवनेश्वर कुमार, डेरेन सैमी और डेल स्टेन के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “मैं, भुवी, कालू और गन सनराइजर्स।”

सैमी ने 2020 में एक वीडियो के जरिए बताया कि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने के दौरान उन्हें कालू नाम से बुलाया जाता था। उन्हें तब इस शब्द का मतलब नहीं पता था। मगर जब उन्हें पता चला, तो उन्हें काफी बुरा लगा, क्योंकि ये अश्वेत लोगों के लिए अपमानजनक था।

जेम्स एंडरसन: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ड ब्रॉड साथ मिलकर इंग्लिश टीम को कई ऐतिहासिक जीत दिला चुके हैं। मगर वर्ष 2010 में एंडरसन, ब्रॉड पर एक टिप्पणी करने के कारण मुश्किल में पड़ गए थे।

जेम्स पर ‘होमोफोबिक’ होने के आरोप लगे, क्योंकि उन्होंने स्टुअर्ड के नए हेयर कट की तुलना 15 वर्षीय समलैंगिक लड़की से की थी। हालांकि, यह ट्वीट डिलीट कर दिया गया।

ओली रॉबिन्सन: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने वर्ष 2012 से 2014 के बीच कई बार लिंगभेद और नस्लवाद के जुड़े ट्वीट किए। इसके लिए उन्हें इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा कुछ मैचों से निलंबित भी किया गया। हालांकि, रॉबिन्सन ने इस मामले में माफ़ी मांगते हुए कहा था कि वे काफी पुराने ट्वीट हैं और अब वे बदल चुके हैं। मगर इसके बावजूद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

यश दयाल: आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के युवा तेज गेंदबाज यश दयाल ने हाल ही में अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट से बवाल मचा दिया था। उन्होंने मुस्लिम समुदाय पर निशाना साधते हुए लव जिहाद को लेकर एक पोस्ट शेयर किया। इसके बाद सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर दयाल को ट्रोल किया गया था। हालांकि, बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनका अकाउंट कोई और इस्तेमाल कर रहा था।

WTC फाइनल में गाली गलौज पर उतर आए रोहित – VIDEO

YouTube video