वेन पार्नेल और तिलकरत्ने दिलशान
5 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, जिन्होंने किया अपना धर्म परिवर्तन

इस दुनिया में जब इंसान जन्म लेता है, तो उसका नाता किसी न किसी धर्म से जुड़ ही जाता है। जन्म लेने वाले शिशु के माता पिता का जो धर्म होता है, वही उस शिशु का भी धर्म होता है। मगर काफी सारे लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपने पैत्तृक धर्म से खुश नहीं होते या अपनी पसंद और मन की शांति की वजह से या फिर किसी और कारण से अपना धर्म बदल लेते हैं।

ऐसे लोगों की संख्या काफी ज्यादा है, जो अपनी खुशी से अपना धर्म बदल लेते हैं। क्रिकेट जगत भी धर्म परिवर्तन से अछूता नहीं है। आज हम आपको ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपना धर्म परिवर्तन किया है। इस लिस्ट में क्रिकेट की दुनिया के बड़े-बड़े नाम शामिल हैं, तो आइए नजर डालते हैं ऐसे पांच खिलाड़ियों पर, जिन्होंने अपना धर्म चेंज किया है –  

1 –  वेन पार्नेल

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज वेन पार्नेल (Wayne Parnell) ने अपने करियर के दौरान मुस्लिम धर्म को अपनाया था। उस समय कहा गया था कि पार्नेल ने अपने साथी खिलाड़ी हाशिम आमला से प्रभावित होकर क्रिस्चन से खुद को इस्लाम धर्म में परिवर्तित किया। हालांकि, टीम मैनेजर ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने साल 30 जुलाई 2011 को इस्लाम धर्म अपनाया था।

2 – एजी कृपाल सिंह

पूर्व भारतीय क्रिकेटर एजी कृपाल सिंह (A. G. Kripal Singh) ने भी अपना धर्म बदला था। उन्होंने साल 1955 से 1964 तक भारत के लिए क्रिकेट खेला। कृपाल का जन्म एक सिख परिवार में हुआ था। मगर उन्हें उन्हें एक ईसाई लड़की से प्यार हुआ और उन्होंने उससे शादी करने के लिए क्रिश्चियन धर्म अपना लिया। धर्म के साथ उन्होंने अपना नाम भी बदलकर अर्नोल्ड जॉर्ज कर लिया था।

3 – महमूदुल हसन

बांग्लादेश के क्रिकेटर महमूदुल हसन (Mahmudul Hasan) मुस्लिम से हिंदू धर्म में परिवर्तित हुए। वे 2008 में बांग्लादेश की अंडर -19 विश्व कप टीम का हिस्सा थे। 2009 में उन्होंने श्रीलंका, जिम्बाब्वे और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के दौरान अपनी टीम का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया। उन्होंने महमूदुल हसन नाम के साथ बांग्लादेश के लिए एक टेस्ट मैच खेला और बाद में हिंदू धर्म में परिवर्तित हो गए। महमूदुल हसन ने अपना नाम बदलकर विकास रंजन दास रख लिया। इसके बाद से उन्होंने अपने देश के लिए कभी कोई मैच नहीं खेला।

4 – तिलकरत्ने दिलशान

श्रीलंका की क्रिकेट टीम के एक और खिलाड़ी का नाम इस लिस्ट में शामिल है। यह खिलाड़ी हैं तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan)। दिलशान श्रीलंका क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में एक हैं। उनका जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। मगर, जब वे 16 साल के हुए, तो उन्होंने अपना धर्म बदलकर बौद्ध धर्म को अपना लिया। आपको बता दें कि धर्म परिवर्तन से पहले उन्हें तुवान मुहम्मद दिलशान के नाम से जाना जाता था।  

5 – मोहम्मद यूसुफ

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yousuf) हरी जर्सी वाली टीम के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। युसूफ का जन्म एक ईसाई परिवार में हुआ और उनके माता पिता ने उनका नाम यूसुफ योहाना रखा। यूसुफ पाकिस्तान टीम में चौथे गैर मुस्लिम खिलाड़ी थे। मगर 2005 में उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया और अपना नाम यूसुफ योहाना से मोहम्मद यूसुफ रख लिया। 

क्रिकेट स्टेडियम पर रची गई 4 प्रेम कहानियाँ – VIDEO

YouTube video

Leave a comment