शुभमन गिल और ऋषभ पंत
5 भारतीय स्टार क्रिकेटर्स और उनके निकनेम

क्रिकेट में अक्सर खिलाड़ियों को उनकी आदतों या प्रदर्शन के आधार पर साथी क्रिकटर्स के द्वारा निकनेम दे दिए जाते हैं। समय के साथ प्यार से रखे गए यही नाम खिलाड़ियों की पहचान बन जाते हैं। टीम इंडिया (Team India) के भी कई खिलाड़ियों के निकनेम हैं, जैसे दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को उनके टीममेट प्यार से चीकू कहकर बुलाते हैं।

विराट ने अपने इस नाम के पीछे की कहानी भी बताई है। उन्होंने एक टीवी शो के दौरान बताया कि अंडर 17 क्रिकेट खेलने के दौरान एक बार उनके काफी बाल झड़ रहे थे। किसी ने छोटे-छोटे बाल कटवाने की सलाह दी। विराट के अनुसार उनके कान बड़े हैं और जब वो छोटे बाल कराकर प्रेक्टिस के लिए पहुंचे, तो साथी खिलाड़ियों ने कहा कि वो चंपक कॉमिक्स के कैरेक्टर चीकू द रैबिट की तरह लग रहे हैं और तभी से विराट का नाम चीकू हो गया।

आज हमारे इस खास आर्टिकल में हम आपको ऐसे 5 भारतीय स्टार खिलाड़ियों के निकनेम बताएंगे, जिनकी जानकारी शायद आपको नहीं होगी। चलिए जानते हैं कि कौन हैं वे क्रिकेटर –

1: हार्दिक पांड्या –

टीम इंडिया के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का निकनेम ‘कूंग फू पांड्या’ है। उनका यह नाम पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने रखा था। कुंग फू पांडा 2008 में रिलीज़ हुई अमेरिकी एनिमेशन फिल्म है, जिसका हीरो एक पांडा है। इस फिल्म में पांडा के द्वारा कमाल का मार्शल आर्ट दिखाया है और वो अपनी इस कला के जरिए अपने दुश्मनों पर जीत हासिल कर लेता है। सहवाग ने भी हार्दिक को ये नाम शायद इसलिए दिया, क्योंकि वो अपने हुनर से विरोधी टीम के खेमे में खलबली मचाने में माहिर हैं।

2: शिखर धवन –

टीम इंडिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन शानदार बैटिंग के अलावा अपनी स्टाईल को लेकर जाने जाते हैं। शतक लगाने के बाद मूंछ पर ताव देना और कैच पकड़ने के बाद ताल थाल ठोकना धवन का सिग्नेचर स्टाईल है, जिसके चलते फैंस उन्हें गब्बर कहते हैं। मगर उनका यह नाम सबसे पहले रणजी ट्रॉफी के दौरान रखा गया था। दरअसल, जब अन्य खिलाड़ी खराब प्रदर्शन करते थे, तो धवन शोले फिल्म का मशहूर डॉयलॉग ‘सुअर के बच्चों’ कहकर उनका हौसला बढ़ाया करते थे। ऐसे में शिखर के साथियों ने उनका नाम ही गब्बर रख दिया था।

3: युजवेंद्र चहल –

टीम इंडिया के धाकड़ लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को वैसे तो उनके फैंस और साथी क्रिकेटर प्यार से यूजी कहते हैं। मगर उनका एक नाम और है, जिसके बारे में शायद अधिकतर लोगों को पता नहीं होगा। दरअसल, महान कप्तान भारतीय महेंद्र सिंह धोनी युजवेंद्र को प्यार से तिल्ली कहा करते थे। इस बात का खुलासा खुद चहल ने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया था। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एमएस धोनी के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “विकेट के पीछे से मुझे तिल्ली कहने वाले को याद कर रहा हूं।”

4: ऋषभ पंत –

टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का निकनेम स्पाइडरमैन है। पंत को यह सुपरहीरो निकनेम गाबा में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 के मुकाबले के दौरान मिला। दरअसल, श्रृंखला के चौथे मैच में ऋषभ हमेशा की तरह स्टंप्स के पीछे खड़े विकेटकीपिंग कर रहे थे। मगर तभी उन्होंने प्रसिद्ध भारतीय स्थानीय गाना, “स्पाइडरमैन स्पाइडरमैन” गाना शुरू कर दिया। स्टंप माइक में इसे साफ सुना जा सकता था। ऋषभ ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन को छेड़ने के लिए यह गाना गया था और तभी से उन्हें स्पाइडरमैन के नाम से जाना जाने लगा है।

5: शुभमन गिल –

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भविष्य का सुपर स्टार खिलाड़ी माना जाता है। उनकी तकनीक, शॉट सेलेक्शन काफी अच्छे हैं, जिसके चलते वे बड़े बड़े गेंदबाजों के सामने काफी आसानी से रन जोड़ लेते हैं। इन्हीं खूबियों के चलते गिल को ‘स्मूदमैन गिल’ कहा जाता है। उनका यह निकनेम पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने रखा है।

नशे में पृथ्वी ने सपना की छाती पर किया वार! – VIDEO

YouTube video
विराट कोहली की उम्र कितनी है?

34 वर्ष।

Leave a comment