5 भारतीय क्रिकेटर्स, जिनकी बहनें हैं सबसे सुंदर

भारत (India) में फैंस सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि उसे खेलने वाले क्रिकेटर्स से भी बेहद प्यार करते हैं और भारतीय फैंस, जब किसी से इतनी मोहब्बत करते हैं तो उन्हें अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की ज़िंदगी से जुड़े हर व्यक्ति को जानने की लालसा होती है। ऐसे में आज हम आपको भारतीय क्रिकटर्स की बहनों के बारे में बताने जा रहे हैं।

क्रिकेटर्स भले ही मैदान में धुल-मिट्टी से सने रहते हैं और लगातार क्रिकेट खेलते रहते हैं, लेकिन फिर भी वे अपने परिवार को नहीं भूलते और वक़्त मिलने पर उनके मुलाकात करने पहुंच जाते हैं। एक भाई की ज़िंदगी में बहन की खास जगह होती है। ऐसे में भारतीय क्रिकेटर्स का भी अपनी बहनों के साथ काफी मजबूत संबंध है, जो अक्सर उनके द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में दिखाई देता है। तो चलिए आपको बताते हैं 5 भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में, जिनकी बेहद खूबसूरत बहनें हैं –

दीपक चाहर और मालती चाहर –

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर दीपक चाहर (Deepak Chahar) की बहन मालती चाहर बेहद खूबसूरत हैं। मालती बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल हैं। साल 2014 में उन्होंने फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी प्रतियोगिता में भाग लिया था और दूसरे नंबर पर रही थीं। वे इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीर फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। मालती के इंस्टाग्राम पर 10 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं। हाल ही में मालती ने दीपक की शादी की कुछ तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की थी, जिन्हे प्रशंसकों का भरपूर प्यार मिला था।

शुभमन गिल और शहनील गिल –

शुभमन गिल (Shubman Gill) की बहन शहनील भी दिखने में बेहद सुंदर हैं। वे अक्सर अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर शुभमन के साथ तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं, जिनमें दोनों की बेहतरीन बॉन्डिंग साफ़-साफ़ दिखाई देती है। शहनील के इंस्टग्राम पर 47 हजार से अधिक फॉलोवर्स हैं। वे अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं, जो पुरे सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती हैं।

जसप्रीत बुमराह और जुहिका बुमराह –

भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की बहन का नाम जुहिका है। जस्सी ने कई बार सोशल मीडिया पर अपनी बहन के साथ तस्वीरें शेयर की है। जुहिका एक इवेंट ऑर्गनाइजर, मेकअप आर्टिस्ट और, फ़ैशन डिजाइनर हैं। वे सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें तो अधिक साझा नहीं करती हैं, लेकिन अपने काम की फोटोज और वीडियो अक्सर शेयर करती रहती हैं। इसके अलावा जसप्रीत के साथ उनका रिश्ता काफी मजबूत है। दोनों भाई बहन रक्षाबंधन के दौरान अक्सर साथ में नजर आते हैं।

अर्जुन तेंदुलकर और सारा तेंदुलकर –

महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की बहन सारा तेंदुलकर किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं है। सारा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस को साथ ज़िदगी के खूबसूरत पल साझा करती हैं। उनकी हर तस्वीर पर वीडियो पर लाखों लाईक और व्यूज आते हैं। सारा के इंस्टाग्राम 22 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं। वे अक्सर अपने भाई अर्जुन को स्पोर्ट करते हुए स्टेडियम में भी दिखाई देती हैं। इसके अलावा दोनों अक्सर साथ में तस्वीरें भी शेयर करते हैं।

विराट कोहली और भावना ढींगरा –

विराट कोहली (Virat Kohli) की बड़ी बहन भावना की शादी संजय ढींगरा के साथ काफी पहले हो चुकी है। उनके दो बच्चे भी हैं, जिनके नाम महक और आयुष हैं। भावना सोशल मीडिया पर अपने परिवार के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर डेढ़ लाख फॉलोवर्स हैं। भावना ने अपने इंस्टाग्राम पर विराट के साथ भी कई फोटो साझा की हैं। वे हमेशा विराट को ज़िंदगी की छोटी बड़ी खुशियों में शरीक होती हैं। करियर के शुरूआती दौर में भावना ने विराट का काफी साथ दिया था। इसके अलावा दोनों के एक भाई और हैं, जिनका नाम विकास कोहली है। विकास, विराट से बड़े हैं और भावना से छोटे। ऐसे में भावना अपने दोनों छोटे भाइयों से बराबर प्यार करती हैं।

Leave a comment