ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे सफल भारतीय गेंदबाज
5 भारतीय गेंदबाज, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा है विकेट्स का शतक

भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) लगभग 6 महीनों के बाद इंटरनेशनल मैच खेलने मैदान पर उतरे। उन्हें एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के दौरान घुटने में गंभीर चोट लग गई थी। जडेजा का यह कमबैक काफी जबरदस्त रहा। उन्होंने कंगारू टीम की पहली पारी में पांच चटकाए।

34 साल के जडेजा ने मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब और टॉड मर्फी के विकेट चटाकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम की कमर ही तोड़ डाली। मेहमान टीम पहले ही दिन 63.5 ओवर में 177 रन बनाकर ढेर हो गई।

इसके साथ ही रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। मगर आपको बता दें कि जड्डू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज नहीं हैं। आज हम आपको हमारे इस खास आर्टिकल में ऐसे में पांच भारतीय गेंदबाजों के बारे में बताएंगे, जो कंगारू टीम के विरुद्ध विकेट्स का शतक लगा चुके हैं। आइये नजर डालते हैं इन विशेष खिलाड़ियों की सूची पर –

5 – रविंद्र जडेजा:

टीम इंडिया के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 से अधिक विकेट विकेट लेने वाले पांचवे भारतीय हैं। कंगारू टीम के खिलाफ उनके खाते में कुल 104 विकेट दर्ज हैं। बाएं हाथ के स्पिनर ने अब तक 13 टेस्ट मैचों में 68 विकेट, 36 एकदिवसीय मुकाबलों में 28 विकेट और 10 टी20 आई में 8 विकेट झटके हैं।

4 – रविचंद्रन अश्विन:

टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों प्रारूपों में 115 विकेट झटके हैं। अश्विन ने 19 टेस्ट में 92 विकेट, 15 ओडीआई में 16 विकेट और 9 टी20 आई में 10 विकेट झटके हैं। वे पीली जर्सी वाली टीम के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज हैं।

3 – कपिल देव:

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज महान भारतीय कप्तान कपिल देव का पसंदीदा शिकार रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में कंगारू टीम के विरुद्ध 124 विकेट झटके हैं। इसमें से 79 विकेट उन्होंने 20 टेस्ट मैचों में और 45 विकेट 41 वनडे मुकाबले में लिए हैं।

2 – हरभजन सिंह:

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के ऊपर अपनी गेंदों से जमकर कहर बरपाया करते थे। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 129 विकेट झटके। पूर्व ऑफ़ स्पिनर ने 18 टेस्ट मैचों में 95 विकेट, 39 ओडीआई में 32 विकेट और 5 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में 2 विकेट झटके हैं।

1 – अनिल कुंबले:

पूर्व भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले को क्रिकेट इतिहास के सबसे महान गेंदबाजों में से एक माना जाता हैं। उन्होंने विश्व की हर बड़ी टीम के बल्लेबाजों का अपनी स्पिन होती गेंदों से इम्तिहान लिया है। मगर खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका रिकॉर्ड जबरदस्त है। कुंबले ने 20 टेस्ट में 111 विकेट और 29 वनडे में 31 विकेट झटके हैं।

रोहित शर्मा ने रच दिया नया कीर्तिमान – VIDEO

YouTube video

Leave a comment