ind vs pak match controversies t20 wc 2022
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एशियाई टीमों के 5 विवाद, जिन्होंने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी

ऑस्ट्रेलिया (Australia) में बीते दिनों समाप्त हुआ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) इसके पिछले संस्करणों की तरह ही विवादों से अछूता नहीं रहा। हालांकि, जितने भी बड़े विवाद उत्पन्न हुए वो एशियाई टीमों के बीच हुए मुकाबलों के ही थे। भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुए सुपर-12 के दो मैचों ने ही 5 बड़े विवादों को जन्म दे दिया, जिसकी सभी ओर चर्चा होने लगी थी। मैच के बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी और अंपायरों के भारत के साथ मिले होने तक का बड़ा आरोप लगा दिया था। इनके फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर्स तक सोशल मीडिया पर बयानबाजी करते रहे। हालांकि, आईसीसी व अंपायरों ने इसे ज्यादा तवज्जो नहीं दी लेकिन इन मैचों के दौरान हुई नोक-झोंक और उठे सवालों ने क्रिकेट जगत में हलचल जरूर मचा दी थी। आइए जानते हैं, वो 5 विवाद कौन से हैं।

मोहम्मद नवाज की नो-बॉल पर विराट कोहली का छक्का

दुनिया की चिरप्रतिद्वंद्वी टीमों में शुमार भारत-पाकिस्तान की टी-20 वर्ल्डकप में पहली भिड़ंत 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हुई थी। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। पाकिस्तान ने शुरुआती संघर्ष के बाद 159 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया शुरुआत में लड़खड़ाई, लेकिन एक ओर से विराट कोहली डटे रहे। एक छोर से गिरते विकटों को देखकर लगने लगा था कि भारत मैच हार गया लेकिन कोहली और पंड्या ने टीम को संभाला। इस मैच में विराट ने 82 रन की नाबाद पारी खेली। दूसरी तरफ से हार्दिक ने साथ दिया, जिन्होंने 40 रन बनाए। हालांकि, जीत से ठीक पहले पारी के अंतिम ओवर में तब विवाद खड़ा हो गया, जब मोहम्मद नवाज़ की तीसरी गेंद विराट के सामने फुलटॉस आ गई, जिस पर उन्होंने छक्का जड़ दिया। इस दौरान विराट कोहली ने अंपायर की ओर मुखातिब होते हुए नो बॉल का इशारा किया लेकिन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को यह बात हजम नहीं हुई। पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों ने भी इस पर आपत्ति जताई। कुछ देर के लिए मैच रुका और पाकिस्तान खिलाड़ियों ने अंपायर को घेर लिया। उनका तर्क था कि गेंद कमर से ऊपर नहीं थी, जिसकी वजह से नो बॉल करार नहीं दिया जा सकता। फिर भी अंपायर ने किसी की नहीं सुनी, जिसको लेकर पाकिस्तान के फैंस से लेकर पूर्व पाक क्रिकेटरों तक ने जमकर विवादास्पद बयान दिए और कई सारे आक्षेप भी लगाए।

नो-बॉल के बाद फ्री हिट पर कोहली बोल्ड और बाय से चुराए रन

टी-20 विश्वकप में भारत-पाकिस्तान के बीच इकलौता मैच हुआ था लेकिन रोमांच के नजरिए से देखें तो इसने हर क्रिकेट प्रेमी का दिल जीत लिया क्योंकि फैंस को ऐसे ही कांटे के मुकाबलों का इंतजार रहता है। इस मैच को देखने के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर करीब 90,000 दर्शक मौजूद थे। नो बॉल के विवाद के बाद विराट कोहली के नो बॉल पर बोल्ड होने और बाय द्वारा लिए गए रन पर बखेड़ा खड़ा हो गया था। दरअसल, एक विवाद से ही दूसरा विवाद पनपा, जिसने मैच को पाकिस्तान की गिरफ्त से लगभग बाहर कर दिया। नवाज की गेंद नो-बॉल दिए जाने के बाद उस पर फ्री हिट मिल गई। नवाज ने पहली गेंद वाइड फेंक दी। उनके द्वारा दूसरी फेकी गई गेंद विराट कोहली के स्टंप को छू गई। इस पर विराट बोल्ड तो हुए लेकिन फ्री हिट की वजह से उन्हें आउट नहीं दिया गया। यह गेंद स्टंप में लगकर थर्ड मैन की ओर चली गई, जिस पर विराट कोहली और दिनेश कार्तिक ने दौड़कर तीन रन ले लिए। इसे अंपायर ने बाय करार दे दिया। पाकिस्तान के लिए यह जले पर नमक छिड़कने जैसा हुआ और टीम के खिलाड़ी इस पर सवाल खड़े करने लगे। पाकिस्तान के फैंस से लेकर क्रिकेट बोर्ड ने कई गलत आरोप लगाए। कुछ ने तो अंपायरों से लेकर आईसीसीस तक के भारत के साथ मिले होने की बात कह डाली। हालांकि, वे नियमों को भूल रहे थे कि फ्री हिट पर रन लिया जा सकता है, जब तक गेंद विकेटकीपर या गेंदबाज के हाथ में ना आ जाए, जिसके बाद उसे डेड घोषित कर दिया जाता है।

शाकिब का विवादास्पद पगबाधा

सुपर-12 के दूसरे आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान की भिड़ंत बांग्लादेश के साथ हुई। यह 41वां मुकाबला एडिलेड में खेला गया। मैच की पहली पारी में पाकिस्तान के शान मसूद की गेंद खेलने में शाकिब हल हसन मिस कर गए और उनके खिलाफ पगबाधा (एलबीडब्ल्यू) की अपील कर दी गई। अंपायर ने इसे आउट करार दे दिया। इस पर शाकिब को संदेह होने पर उन्होंने डीआरएस ले लिया और वहां भी उन्हें आउट करार दिया गया। हालांकि, इस निर्णय ने नया विवाद खड़ा कर दिया क्योंकि रीप्ले और स्नीकोमीटर में देखा गया कि गेंद पैड पर लगने से पहले शाकिब के बल्ले पर लगी थी, लेकिन अपायर ने इसे अनदेखा कर दिया और मान लिया कि बल्ला गेंद पर नहीं पिच पर लगा था।

गीले मैदान पर मैच शुरू कराने का आरोप

भारत बांग्लादेश के बीच हुआ 35वां मुकाबला एडिलेड में खेला गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रन का मजबूत लक्ष्य दिया। जवाब में बांग्लादेश ने 9 ओवर में 66 रन बना डाले लेकिन तभी जोरों की बारिश शुरू हो गई। इसकी वजह से मैच करीब 45 मिनट तक बाधित रहा। इसके बाद दोबारा मैच शुरू हुआ तो बांग्लादेशी फैंस, पूर्व क्रिकेटर और बोर्ड तक ने सवाल खड़े कर दिए कि अंपायरों ने मैदान के पूरी तरह सूखने से पहले ही जल्दबाजी में मैच शुरू करवा दिया। उनका कहना था कि अगर मैच शुरू नहीं होता तो डकवर्थ लुइस नियम से भारतीय टीम हार सकती थी। इस मैच को रोमांचक तरीके से भारत ने 5 रन से जीत लिया था। हालांकि, एक वक्त ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश इसे आसानी से जीत जाएगी लेकिन बारिश ने टीम की किस्मत ही बदलकर रख दी।

बांग्लादेश ने विराट पर लगाया फेक फील्डिंग का आरोप

इसी मैच ने एक और विवाद पैदा कर दिया, जो मैच की समाप्ति के बाद सामने आया। भारत ने 5 रन के छोटे अंतर से बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीता था। बांग्लादेश के विकेटकीपर नूरुल हसन ने आरोप लगाया था कि विराट कोहली ने फेक फील्डिंग की लेकिन अंपायरों ने इसे नजरअंदाज कर दिया। आईसीसी नियमों के तहत अगर किसी खिलाड़ी की फेक फील्डिंग से बल्लेबाजों को समस्या होती है तो अंपायर सजा के रूप में 5 रन पेनाल्टी के तौर पर दे सकता है। इस पर भी बांग्लादेशी क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि अंपायरों ने उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया। अब वो इस प्रश्न को बड़े मंच तक उठाएंगे। हालांकि, इस घटना पर अंपायरों की नजर नहीं गई। साथ ही इससे बांग्लादेशी बल्लेबाजों का ध्यान भी नहीं भटका था।

यह भी पढ़ें – 5 पॉवर फूड्स, जो एक क्रिकेटर के स्टेमिना को कर सकते हैं बूस्ट

Q. इस बार का टी20 विश्व कप कहां खेला गया?

A. ऑस्ट्रेलिया

Leave a comment