संभवतः एकदिवसीय प्रारूप क्रिकेट का सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला प्रारूप है। पहला वनडे मैच 5 जनवरी 1971 को ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड (England) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था। तब से लेकर अब तक इस फॉर्मेट की लोकप्रियता बढ़ती ही गई है।
वनडे प्रारूप के 52 सालों के इतिहास में आए दिन कई रिकॉर्ड बने और कई ध्वस्त हुए। मगर कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी होते हैं, जिन्हें तोड़ना सबके बस की बात नहीं होती। आज हमारे इस खास आर्टिकल में भी हम आपको ऐसे ही एक रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं। जी हां, हम आपको बताएंगे कि एकदिवसीय प्रारूप में रनों के लिहाज से दर्ज की गई 5 सबसे बड़ी जीत कौनसी हैं, तो आइये जानते हैं –
भारत बनाम श्रीलंका: वनडे क्रिकेट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत हासिल करने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम दर्ज है। 15 जनवरी 2023 को तिरुवनंतपुरम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 390 रन बनाए। वहीं, इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम 22 ओवरों में महज 73 रन पर ढेर हो गई। इस प्रकार नीली जर्सी वाली टीम को 317 रन से वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत मिली।
ज़िम्बाब्वे बनाम यूएसए: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर मुकाबले ज़िम्बाब्वे में खेले जा रहे हैं। मेजबानों ने यहां सोमवार को संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम को बड़े अंतर से हराकर वनडे क्रिकेट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। ज़िम्बाब्वे ने टॉस हारने के बावजूद पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट के नुकसान पर 408 रन टांग दिए। जवाब में यूएसए की टीम 25.1 ओवर में 104 रन बनाकर ढेर हो गई और ज़िम्बाब्वे को 304 रन से वनडे क्रिकेट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत मिली।
न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंड: वनडे प्रारूप में रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत न्यूजीलैंड की टीम को मिली है। 1 जुलाई 2008 को न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच एबरडीन में मुकाबला खेला गया, जिसमें कीवी टीम ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी चुनी और निर्धारित ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 402 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम 28.4 ओवरों में 112 रन पर ढेर हो गई। इस प्रकार ब्लैक कैप्स को 290 रन से एकदिवसीय क्रिकेट की तीसरी सबसे बड़ी जीत मिली।
ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान: वनडे प्रारूप में रन के लिहाज से चौथी सबसे बड़ी जीत ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है। साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला अफगानिस्तान से हुआ। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 417 रन बनाने में कामयाब रही। वहीं, 418 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानी टीम 37.3 ओवरों में 142 रन पर ही ढेर हो गई। इस प्रकार ऑस्ट्रेलिया को 275 रन से बड़ी जीत मिली।
दक्षिण अफ्रीका बनाम ज़िम्बाब्वे: रनों के लिहाज से एकदिवसीय क्रिकेट की पांचवी सबसे बड़ी जीत दक्षिण अफ्रीका के नाम दर्ज है। 22 अक्टूबर 2010 को बेनोनी में खेले गए मुकाबले में प्रोटियाज टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए विपक्षी टीम 29 ओवरों में 129 रन पर ऑल आउट हो गई और दक्षिण अफ्रीका को 272 रन से वनडे क्रिकेट की पांचवी सबसे बड़ी जीत मिली।