अरुण जेटली स्टेडियम और वानखड़े स्टेडियम
4 ऐसे मैदान, जहां भारत ने जीते हैं सर्वाधिक टेस्ट मैच

भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border Gavaskar Trophy 2023) जारी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह सीरीज बेहद अहम है। टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने के लिए इस श्रृंखला के चार में से तीन मैच जीतने होंगे। हालांकि, अच्छी बात यह है कि रोहित शर्मा एंड कंपनी ने नागपुर में मेजबान टीम को पहले टेस्ट मैच में पारी और 132 रन से करारी शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

श्रृंखला का दूसरा का मैच शुक्रवार से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जाएगा। ऐसे में देखना होगा कि क्या नागपुर की स्पिन फ्रेंडली पिच पर ढेर होने वाली कंगारू टीम दिल्ली की पाटा पिच पर वापसी कर पाएगी या नहीं। हालांकि, टीम इंडिया का रिकॉर्ड दिल्ली के मैदान पर काफी अच्छा है और यह मेजबान टीम के लिए खतरे की घंटी है।

बहरहाल, आज हम ऐसे स्टेडियम्स की बात करेंगे, जहां टीम इंडिया ने सर्वाधिक टेस्ट मैच जीते हैं, तो चलिए जानते हैं कि कौनसे हैं वे मैदान –

4 – मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम:

टीम इंडिया के लिए मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम टेस्ट क्रिकेट का चौथा सबसे समय लकी वेन्यू है। भारत ने अब तक यहां 12 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है। वानखेड़े स्टेडियम को वर्ष 1974 में खोला गया था। इस मैदान पर 32000 – 33000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच का लुत्फ़ उठा सकते हैं। मुंबई के मरीन ड्राइव पर स्थित वानखड़े स्टेडियम में आजतक कुल 27 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 11 मैच, जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 8 मुकाबलों में जीत हासिल की है। बाकि मैच या तो ड्रॉ रहे या रद्द कर दिए गए।

3 – कोलकाता का ईडन गार्डन:

कोलकाता का ईडन गार्डन मैदान भारत के कुछ सबसे ऐतिहासिक और पुराने स्टेडियम्स में से एक है। साथ ही टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए यह तीसरा सबसे लकी ग्राउंड है। भारत ने अब तक यहां 13 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है। इस स्टेडियम की स्थापना 1864 में की गई थी। इसमें एकसाथ 63000 – 66000 दर्शक मैच देख सकते हैं। ईडन गार्डन में अब तक 42 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 12 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि गेंदबाजी पहले करने वाली टीम को 10 मैचों में जीत नसीब हुई है। अन्य मुकाबले ड्रॉ या रद्द रहे।

2 – दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम (पहले फिरोज शाह कोटला स्टेडियम):

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैदान टीम इंडिया का टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे भाग्यशाली मैदान रहा है। भारत ने इस मैदान पर मेजबानी करते हुए 13 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है। इस मैदान की स्थापना 1883 में हुई थी। अरुण जेटली स्टेडियम की क्षमता 48000 दर्शकों की। इस मैदान पर अब तक 36 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें से 6 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं। वहीं, 13 मुकाबलों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम विजय रही।

1 – चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम:

टीम इंडिया के लिए चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम टेस्ट क्रिकेट में सबसे लकी रहा है। अब तक भारत ने यहां सर्वाधिक 15 टेस्ट मैच जीते हैं। 38000 दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच भारत और इंग्लैंड के बीच 1934 में खेला गया था, जबकि अंतिम टेस्ट भी भारत और इंग्लैंड के बीच 2021 में खेला गया था। एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक 35 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 12 मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 10 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। वहीं, बाकि के मुकाबले ड्रॉ/रद्द रहे।

पाकिस्तानी खिलाड़ी के प्यार में पड़ी उर्वशी रौतेला – VIDEO

YouTube video
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का डिफेंडिंग चैंपियन कौन है?

भारत

Leave a comment