rasheed chahal crictoday
4 गेंदबाज, जिन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में खाए हैं सर्वाधिक छक्के

क्रिकेट के खेल में कई ऐसे गेंदबाज हुए हैं, जिन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर दिग्गज से दिग्गज विपक्षी टीमों के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस किया है. हालांकि, कुछ गेंदबाज ऐसे भी हैं, जो सर्वश्रेष्ठ में शामिल हैं, लेकिन बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ जमकर रन बनाए हैं. अगर टी20 क्रिकेट की बात करें तो यह एक ऐसा प्रारूप है, जिसमें बल्लेबाज खुलकर खेलना पसंद करते हैं. वहीं, गेंदबाज ज्यादा रन खर्च करने से बचते हैं.

आज हम ऐसे टॉप-4 गेंदबाजों के बारे में जानेंगे, जिन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के खाए हैं. कौन से हैं वे गेंदबाज, आइये नज़र डालते हैं-

ईश सोढ़ी – न्यूजीलैंड के स्टार स्पिनर ईश सोढ़ी अनुभवी गेंदबाजों में शुमार हैं, लेकिन टी20 अंतर्राष्ट्रीय में उनके नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज है. इस प्रारूप में उन्होंने सर्वाधिक छक्के खाए हैं. सोढ़ी के नाम 76 मुकाबलों में 108 छक्के देने का रिकॉर्ड दर्ज है. इस दौरान उन्होंने 1581 गेंदे फेंकते हुए 2114 रन खर्च किए हैं, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 28 रन देकर 4 विकेट रहा है.

टिम साऊदी – इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के ही दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साऊदी हैं. उन्होंने 94 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में 107 छक्के खाए हैं. इस दौरान टिम ने 2045 गेंदे डालते हुए 2811 रन दिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 18 रन देकर 5 विकेट रहा है. साऊदी को कीवी टीम के सबसे कामयाब पेसर में शामिल किया जाता है.

युजवेंद्र चहल – इस मामले में तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं. उन्होंने 63 टी20 आई मुकाबलों में 100 छक्के खाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1426 गेंदे डालते हुए 1924 रन खर्च किए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 25 रन देकर 6 विकेट रहा है. चहल भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज भी हैं. टी20 आई में उनके नाम सर्वाधिक विकेट दर्ज हैं. दाएं हाथ के गेंदबाज ने 79 विकेट चटकाए हैं.

आदिल रशीद – टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सर्वाधिक छक्के खाने वालों की लिस्ट में चौथे नंबर पर इंग्लैंड के स्टार लेग स्पिनर आदिल रशीद हैं. उन्होंने 76 टी20 आई मैचों में 95 छक्के दिए हैं. इस दौरान उन्होंने 1574 गेंदे फेंकते हुए 1928 रन खर्च किए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 2 रन देकर 4 विकेट रहा है. रशीद को इंग्लिश टीम के सबसे घातक फिरकी गेंदबाजों में गिना जाता है.

गौरतलब है कि एशिया कप 2022 के दूसरे मुकाबले में रविवार को टीम इंडिया (India) ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Pakistan) को 5 विकेट से शिकस्त दी. यह हाई वोल्टेज मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में भारतीय स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 32 रन खर्च किए. इस दौरान उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. इतना ही नहीं, इसी मैच के दौरान चहल ने टी20 आई में 100वां छक्का खाया. यहां तक कि युजी इस प्रारूप में 100 छक्के देने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं.

यह भी पढ़ें – Asia Cup 2022: भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में बने 5 बड़े रिकॉर्ड

Leave a comment