इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया भर में क्रिकेट की सबसे बड़ी और अहम लीग हैं। पैसे से लेकर खेल तक के मामलें कोई भी लीग इसके आसपास भी नहीं टिकती है। क्रिकेट के लगभग सभी बड़े क्रिकेटर इस लीग में खेलते हैं या इससे जुड़े हुए हैं। फिलहाल लीग का 12वां सीजन जारी है। अब तक लीग में कई रोमांचक मैच हो चुके हैं जो लगातार लोगों की दिलचस्पी बनाए रखने के लिए काफी है।

जो भी हो, लेकिन पाकिस्तान के कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा को आईपीएल कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है। रमीज ने ट्विटर पर आईपीएल को लेकर जो ट्वीट किया उससे तो यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें इस बार का आईपीएल रास नहीं आ रहा है। रमीज ने लिखा ” आईपीएल देखकर मुझे बुरा लगता है जब कोच टीम में कप्तान से ज्यादा खिलाड़ियों को सुझाव देते हैं, जबकि यह काम कप्तान का है खासकर तब जब वह ग्राउंड में 75 मीटर अंदर जा चुका है। उसके बाद यह उनकी जिम्मेदारी होती है।”

उन्होंने आगे लिखा,” 17वें मैच में टीम मैनेजमेंट इंटरफेयर करती दिखी थी और वहीं केकेआर के खिलाफ मुकाबले में आशीष नेहरा बाउंड्री रोप पर टिम साउदी को टिप देते दिखे थे।”

आईपीएल पर टिप्पणी हो और फैन्स शांत रहें भला ऐसा कैसे हो सकता है और वो भी तब जब कोई पाकिस्तानी टिप्पणी करे तब तो फैन्स का पारा चढ़ना लाजमी है। रमीज राजा को ट्वीट करना काफी महंगा पड़ गया। फैन्स ने राजा पर हमला करते हुए कहा कि जब पाकिस्तान में आईपीएल बैन है तो इसे देखने के लिए इतनी मेहनत क्यों कर रहे हो।

Leave a comment