भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री विश्व कप 2019 के बाद वेस्टइंडीज दौरे तक टीम इंडिया के साथ जुड़े रहेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई की कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (सीओए) विंडीज़ दौरे तक के लिए शास्त्री का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा सकती है. बता दें कि आगामी वर्ल्ड कप के बाद कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.
वेबसाईट क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक विश्व कप 2019 और वेस्टइंडीज दौरे पर जाने के बीच ही टीम के नए कोचिंग स्टाफ का चुनाव हो सकता है, वहीं मुंबई मिरर के सूत्रों के अनुसार, “पिछली बार की भांति इस बार भी उसी तरह से कोच का चयन किया जाएगा.”
आपको बता दें कि इस साल वनडे विश्व कप का आयोजन 30 मई से लेकर 14 जुलाई तक इंग्लैंड में किया जाना है. इसके बाद टीम इंडिया जुलाई में वेस्टइंडीज़ का दौरा करेगी.
वर्तमान समय में टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत भूषण, बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ और फील्डिंग कोच आर श्रीधर हैं.