न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में टीम इंडिया ने 35 रन से शानदार जीत हासिल की। इस मुकाबले में टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 90 रन की पारी खेली। मैच के बाद टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने रायुडू की जमकर तारीफ करते हुए कहा उनकी पारी वाकई में शानदार थी।

शास्त्री ने कहा, ये पांच मैचों में सबसे अच्छा मैच था। मुझे लगता है कि 18 रन पर चार विकेट खोने के बाद हमने अच्छी प्रतिद्वंदिता दिखाई। खासकर कि रायडू ने। उन्होंने आखिरी गेम में अपना काम बेखूबी किया। उनकी जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है।

कोच शास्त्री ने माना कि हर मैच में शीर्ष क्रम पर निर्भर रहना बिल्कुल भी ठीक नहीं है। उन्होंने कहा,” ऐसे भी दिन आएंगे जैसे कि आखिरी दो मैच थे, जब आप शीर्ष क्रम को जल्दी खो देंगे। ये समय है जब आपको परिवक्वता दिखाने का मौका मिलेगा। आपको क्रीज पर टिके रहना होगा, हालातों और ट्रेंट बोल्ट जैसे गेंदबाज के स्पेल का सम्मान करना होगा।”

शास्त्री ने विजय शंकर की भी तारीफ करते हुए कहा, ” वो एक शांत स्वभाव वाले खिलाड़ी की तरह टीम में आया है, जो हमारे लिए अच्छा है। उनसे बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुेे खुद को साबित किया है।

Leave a comment