पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर विश्व कप 2019 के लिए अपने श्रेष्ठ खिलाड़ियों को परखना चाहते हैं. आर्थर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्तमान में जारी वनडे सीरीज को अहम मान रहे हैं. कोच ने बताया कि टीम में अब भी चार खिलाड़ियों को लेकर प्रतिस्पर्धा जारी है. आर्थर के अनुसार कंगारुओं के खिलाफ इस सीरीज के दौरान बेंच स्ट्रेंथ को भी आजमाया जा सकता है.

बकौल आर्थर, “वर्तमान सीरीज में हम अपने बेस्ट खिलाड़ियों को अच्छे से परखना चाहते हैं. हमें विश्व कप के लिए अपने मुख्य खिलाड़ियों का पता है. इस सीरीज के बाद हम इंग्लैंड जाने वाले हैं और वहां हम एक बेहद ही स्थायी टीम लेकर जाएंगे.”

उन्होंने कहा, “यह एक नई टीम है, यह मौकों से भरी हुई सीरीज है, जो कुछ जगह विश्व कप टीम के लिए बची है, उसके लिए आपको कोई रॉकेट वैज्ञानिक होने की जरूरत नहीं है. संभवत: चार जगह बाकी हैं, जिसके बारे में मैंने इंजमाम उल हक से बात की थी. लिहाजा युवाओं को बेहतर प्रदर्शन कर उन जगहों को भरने की जरूरत.”

Leave a comment