पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर बीसीसीआई और सीओए की बैठक में इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं हो पाया है। बैठक के बाद सीओए ने बताया की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई लेकिन अभी इस पर फैसला नहीं लिया गया है। हालांकि बीसीसीआई ने आईसीसी को इस मुद्दे पर ई-मेल लिखा है, जिस पर सुरक्षा से जुड़े दो मुद्दों का जिक्र किया गया है। BCCI ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलने का फैसला सरकार पर छोड़ दिया है।
विश्व कप में होने वाले भारत-पाक मैच को लेकर भले ही प्रशासकों की समित कोई बड़ा फैसला ना ले पाई हो ,लेकिन पीसीबी को घेरने के लिए सीओए ने एक बड़ा फैसला लिया है। बैठक के बाद खुद विनोद राय ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा,” बीसीसीआई क्रिकेट खेलने वाले दूसरे देशों को पाकिस्तान के खिलाफ खत लिखेगी और अपील करेगी कि आतंक का समर्थन करने वाले देश इस देश के साथ क्रिकेट खेलने का बहिष्कार किया जाए।
vinod Rai says pic.twitter.com/ti8PD1gL2o
— Vimal Kumar (@Vimalwa) February 22, 2019
पुलवामा हमले के बाद विश्व कप में पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेले जाने की मांग अब तक कई क्रिकेटर कर चुके हैं। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने तो यहां तक कह दिया था कि भारत को सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि कोई भी खेल पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए। वहीं इस मामले में पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर की राय थोड़ा अलग है। गावस्कर का कहना है कि अगर भारत इस मुकाबले का बहिष्कार करता है तो नुकसान उसी को होगा क्योंकि पाकिस्तान को मुफ्त में दो अंक मिल जाएंगे।