इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण का आगाज़ संयुक्त अरब अमीरात की सरज़मीं पर 19 सितंबर से होगा. इसके लिए ज़्यादातर टीमें अगले कुछ ही घंटों के बाद यूएई की उड़ान भरने वाली हैं. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने एक बड़ा बदलाव किया है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली डीसी ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की जगह दक्षिण अफ्रीकी पेसर एनरिक नोर्खिया को टीम में शामिल किया है. बता दें कि क्रिस वोक्स ने इंग्लैंड के समर सीजन पर ध्यान देने के लिए भारतीय टी20 टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था. यह भी माना जा रहा है कि अंग्रेजी खिलाड़ी पिता बनने वाले हैं, इसलिए वे टूर्नामेंट से हट गए हैं.  

वहीं, दूसरी तरफ प्रोटियाज टीम के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्खिया पहली बार आईपीएल का हिस्सा होंगे. हालांकि, इससे पहले साल 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने नोर्खिया को अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन कंधे की चोट के कारण वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. अब दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होने के बाद 26 साल के पेसर ने कहा कि वे इस टीम का हिस्सा बनने के लिए वे उत्साहित हैं.  

नोर्खिया का प्रदर्शन अभी तक रहा है शानदार

दाएं हाथ के इस तूफानी गेंदबाज ने 2019 में भारत के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था. नोर्खिया ने 6 टेस्ट में 19 विकेट, 7 वन डे में 14 विकेट और 3 टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 2 विकेट अपने नाम किए हैं. अब दिल्ली कैपिटल्स में उनके शामिल होने से इस टीम के गेंदबाजी आक्रमण को और मजबूती मिलेगी. मालूम हो कि नोर्खिया गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें –

जब धोनी ने बस ड्राईवर बन टीम को स्टेडियम से होटल पहुंचाया था, पूर्व दिग्गज ने साझा किया मजेदार किस्सा

Leave a comment