इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण की शुरुआत हो चुकी है और किंग्स इलेवन पंजाब टीम सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी. इससे पहले पंजाब के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने अपने साथी और वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल की तारीफ की है. राहुल ने कहा कि गेल ड्रेसिंग रूम में नटखट खिलाड़ी होने के अलावा टी-20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं.
बकौल राहुल, “गेल टी-20 प्रारूप के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, लेकिन वह हमेशा मजाक करते रहते हैं. गेल ड्रेसिंग रूम में सीनियर खिलाड़ी नहीं लगते, बल्कि वह ड्रेसिंग रूम में सबसे नटखट और शरारती खिलाड़ी हैं.”
उन्होंने कहा, “मैं उनके साथ काफी क्रिकेट खेला हूं. हमें आरसीबी में कुछ वर्षों तक एक साथ बल्लेबाजी का मौका मिला. मैंने उनसे काफी कुछ सीखा और मुझे उनका साथ पसंद है.”
उल्लेखनीय है कि केएल राहुल और क्रिस गेल को इस साल आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलने का मौका मिला है.