गुरूवार को बारबाडोस में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से पराजित किया. इस हाई स्कोरिंग मैच में विंडीज़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने निर्धारित 50 ओवर में 361 रन का विशाल लक्ष्य रखा था, जिस को इंग्लैंड ने 8 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया.

करीब सात महीने बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे ‘यूनिवर्सल बॉस’ और विंडीज़ टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने आते ही इतिहास रच दिया. गेल ने इस मुकाबले में 129 गेंदों में 135 रन की पारी खेली, जिसमें 12 छक्के और 3 चौके शामिल थे.

इसके साथ ही गेल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (524 मैच, 476 छक्कों) का विश्व रिकॉर्ड तोडा. गेल 443 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अब तक 488 छक्के जड़ चुके हैं.

हालांकि क्रिस गेल की यह तूफानी पारी उनकी टीम को जीत नहीं दिला सकी, लेकिन गेल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की है.

Leave a comment

Cancel reply