सीमित ओवरों के क्रिकेट में अपने बल्ले से दनादन रनों की बरसात करने वाले वेस्टइंडीज टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने इंग्लैंड में इस साल आयोजित होने वाले आईसीसी विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.

 

विंडीज़ क्रिकेट ने बताया कि अंग्रेजों के खिलाफ खेली जाने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए अभ्यास शुरू होने से पहले गेल ने यह फैसला लिया.

बता दें कि गेल काफी समय से विंडीज़ टीम से बाहर चल रहे थे. उन्होंने अपना आखिरी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच पिछले साल जुलाई में बांग्लादेश के विरुद्ध खेला था. फिलहाल उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले दो वनडे के लिए टीम में शामिल किया गया है.

गौरतलब है कि बाएं हाथ के इस तूफानी बल्लेबाज ने अब तक 284 वनडे मैचों में 9727 रन बनाए हैं, जिसमें 23 शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं.

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें

www.facebook.com/crictodayhindi

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें

www.youtube.com/user/crictodaytv

हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

www.twitter.com/CrictodayHindi

क्रिकटुडे हिंदी का इन्स्टाग्राम पेज फ़ॉलो करें

www.instagram.com/crictodayhindi

Leave a comment