विराट कोहली (Virat Kohli) के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) ने उनकी टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कोहली ने यह निर्णय जल्दबाजी में नहीं लिया। उन्होंने बताया है कि 33 साल के भारतीय क्रिकेटर ने यह फैसला बहुत सोच-विचार करने के बाद लिया है।
राजकुमार शर्मा ने यूट्यूब शो खेलनीति पर बातचीत करते हुए कहा है कि किंग कोहली (King Kohli) किसी भी विवाद में नहीं पड़ना चाहते थे। 56 साल के भारतीय क्रिकेट कोच ने कहा, “विराट कोहली ने काफी सोच-विचार के बाद टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है। वह अपने खेल का लुत्फ उठाना चाहते हैं और यहां से आगे बढ़ना चाहते हैं। कोहली किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहते और न ही किसी राजनीति में शामिल होना चाहते हैं।”
गौरतलब है कि दाएं हाथ के बल्लेबाज ने शनिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए ऐलान किया था कि वह भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ रहे हैं। उनका यह फैसला दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से मिली हार के एक दिन बाद आया।
इससे पहले कोहली ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद टी20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद भारतीय चयनकर्ताओं ने विराट को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया था और रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंप दी थी।