इस साल इंग्लैंड में आयोजित होने वाले विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ आईसीसी वनडे विश्व कप की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. ऐसे में भारतीय क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने इशारा दिया है कि विश्व कप के लिए कोर टीम चयनित हो चुकी है. इसके अलावा प्रसाद ने और भी कई अहम मुद्दों पर बयान दिया.
बकौल प्रसाद, “बड़े टूर्नामेंट जीतने के लिए हमें टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों की ज़रुरत है. आगामी ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में हम प्रमुख टीम के साथ खेलेंगे, लेकिन खिलाड़ियों को रोटेट करते रहेंगे.”
उन्होंने कहा, “हम अजिंक्य रहाणे को बतौर बैक अप ओपनर खिलाने पर विचार कर रहे हैं. दिनेश कार्तिक भी शानदार लय में हैं. उनको भी हम विश्व कप की टीम में शामिल करना चाहते हैं.”
इसके अलावा चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद के अनुसार टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री के बीच बहुत अच्छी बाउंडडिंग है.