भारतीय टेस्ट टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कई बार अपने शानदार प्रदर्शन से टीम की जीत में अहम योगदान दिया है। पुजारा ने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर अपने विचार व्यक्त किए हैं। आज के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में मानसिक तनाव बहुत बढ़ गया है और ऐसे में मानसिक स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान देना जरूरी हो गया है। इसी को देखते हुए पुजारा ने इस पर बात की है।
33 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज ने माइंड मैटर्स के लिए एक यूट्यूब इंटरव्यू में कहा, “मुझे लगता है कि मानसिक बीमारी के बारे में बात करने के दौरान हम बहुत करीबी दिमाग वाले हैं। कभी-कभी हम महसूस कर सकते हैं कि मैं मानसिक रूप से मजबूत हूं। कभी-कभी मानसिक रूप से मजबूत लोग भी मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों से गुजरते हैं। मुझे लगता है कि इसके बारे में खुलकर रहना चाहिए। बहुत ज्यादा चिंता न करें, एक बार सही मार्गदर्शन के बाद यह आपके जीवन में चमत्कार कर देगा।”
भारतीय बल्लेबाज ने आगे बात करते हुए कहा, “एक समय ऐसा भी था जब मुझे लगता था कि मैं दबाव नहीं झेल पाऊंगा। युवावस्था में अपनी मां के पास जाकर मैं उनके सामने रोता था और कहता था कि इतने दबाव के कारण मैं क्रिकेट नहीं खेल सकूंगा, लेकिन अब मैं दबाव झेल लेता हूं।”
पुजारा ने कहा, “मैंने कई घरेलू खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दबाव को संभालने हुए मुश्किल में देखा है। मैंने खेल मनोवैज्ञानिकों से परामर्श करने वाले सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को देखा है और वे हमेशा आपके प्रदर्शन को बढ़ाते हैं।”
बहरहाल, चेन्नई सुपर किग्स ने आईपीएल 2021 की नीलामी में पुजारा को 50 लाख रूपए में खरीदा था। उन्होंने 7 साल बाद आईपीएल में वापसी की, लेकिन उन्हें चेन्नई की तरफ से एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। पुजारा को टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर जाना जाता है और हमेशा ही उनके स्ट्राइक रेट को लेकर चर्चा भी होती रहती है। अब वे जून में भारतीय टीम के लिए न्यूजीलैंड के विरुद्ध वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में खेलेंगे।