भारतीय टीम की नई ‘दीवार’ और दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने टी-20 क्रिकेट में खेलने की दिलचस्पी दिखाई है. नवभारत टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक पुजारा ने कहा है कि वह टी-20 क्रिकेट के लिए भी फिट हैं. इसके अलावा पुजारा ने कहा कि अगर उन्हें वनडे क्रिकेट में भी मौका मिला तो वह किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं.
बकौल पुजारा, “टी-20 क्रिकेट में मैंने रन बनाकर दिखाए, तो लोगों को लगा कि मैं कर सकता हूं. पिछले दो सालों से मैं काफी रन बना रहा हूं. मैं सौराष्ट्र के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहा था. मैंने वहां भी रन बटोरे. चीजें बदल रही हैं. मैं छोटे प्रारूप में भी रन बना रहा हूं.”
बता दें कि पुजारा ने इस साल सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में सौराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए महज़ 61 गेंदों में शतक जमाया था, जिसमें 14 चौके और एक छक्का शामिल था. इस तरह पुजारा ने टी-20 क्रिकेट में तूफानी शतक जड़ आलोचकों को करारा जवाब दिया था. हालांकि पुजारा को अक्सर धीमे खेल के लिए जाना जाता है. इसी वजह से उन्हें वनडे और टी-20 में शामिल नहीं किया जाता है.
31 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, “अगर विश्व कप के बाद कभी वनडे टीम में खेलने का मौका मिला तो मैं जरूर इसका हिस्सा बनना चाहूंगा. टीम जहां भी चाहेगी मैं बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं.”
पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट के बारे में कहा, “जहां भी टेस्ट क्रिकेट खेलूंगा, वहां मैं ऑस्ट्रेलिया जैसा परफॉर्म करना चाहूंगा”.
आपको बता दें कि चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में टीएनसीए फर्स्ट डिविजन लीग में डेब्यू किया है.