भारतीय टीम की नई दीवार और विपक्षी गेंदबाजों के लिए बड़ा सिर दर्द बनने वाले चेतेश्वर पुजारा अपनी धीमी गति की पारियों की वजह से हमेशा सुर्ख़ियों में रहते हैं. हाल ही में पुजारा ने कहा है कि पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी परिस्थितियों के हिसाब से धीमी गति से बल्लेबाजी करते थे. इसके अलावा उन्होंने राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण को लेकर भी बात कही.
पुजारा ने टीओआई के साथ एक साक्षात्कार में कहा, “लक्ष्मण, द्रविड़ और तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी एक क्लास बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं. तेंदुलकर एक अलग तरीके के खिलाड़ी हैं. कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो टेस्ट क्रिकेट को इस तरह से खेलते हैं जैसे उसे खेलना चाहिए.”
उन्होंने कहा, “यहां तक कि तेंदुलकर भी परिस्थिति को देखते हुए 150 गेंद पर 50 रन बना चुके हैं. ऐसा करने में कोई हर्ज नहीं है. आपको केवल परिस्थिति को समझने की जरूरत है और उसी के हिसाब से बल्लेबाजी करनी चाहिए.“
गौरतलब है कि चेतेश्वर पुजारा ने कंगारुओं की धरती पर टेस्ट सीरीज में तीन शतक जड़कर पहली बार भारत को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत दिलाई थी.
हमारा फेसबुक पेज लाइक करें
www.facebook.com/crictodayhindi
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
www.youtube.com/user/crictodaytv
हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
www.twitter.com/CrictodayHindi
क्रिकटुडे हिंदी का इन्स्टाग्राम पेज फ़ॉलो करें