भारतीय टेस्ट टीम के नियमित बल्लेबाज और ‘न्यू वॉल’ के नाम से मशहूर चेतेश्वर पुजारा का आज एक नया अवतार देखने को मिला. दिग्गज बल्लेबाज ने गुरूवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले में तूफानी शतक जड़ सबको भौचक्का कर दिया.
पुजारा ने ग्रुप सी के एक मुकाबले में सौराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए रेलवेज के खिलाफ 61 गेंदों में नाबाद 100* रन बनाए. इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सौराष्ट्र ने पुजारा के शानदार शतक की बदौलत 20 ओवर में 188/3 का स्कोर खड़ा किया.
उन्होंने पारी में लगभग 164 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 14 चौके और एक छक्का जड़ा. पुजारा ने पहले पचास रन के लिए 29 गंदों का सामना किया और अगले 50 रन उन्होंने 32 गेंदों में बटोरे, जिसकी बदौलत उन्होंने शतक ठोंका.
बता दें कि 31 वर्षीय चेतेश्वर पुजारा टी-20 में सौराष्ट्र की तरफ से शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं. इसके अलावा पुजारा चौथे ऐसे भारतीय क्रिकेटर भी बने, जिन्होंने प्रथम श्रेणी में 350 रन, लिस्ट ए में 150 रन और टी-20 क्रिकेट में 100 से ज़्यादा के स्कोर किए हैं. उनसे पहले यह कारनामा वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल कर चुके हैं.