बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2019 का 15वां मुकाबला खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों ही टीमों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने मौजूदा आईपीएल संस्करण में अब तक अपने सभी मुकाबले जीते हैं, वहीँ मुंबई ने महज एक ही जीत का स्वाद चखा है. अब दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अपना-अपना चौथा मुकाबला खेलने उतरेंगी.
इस मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. भज्जी ने मुंबई बनाम चेन्नई के मुकाबले को भारत-पाकिस्तान मैच के समान बताया है.
हरभजन ने कहा, “मुंबई इंडियंस बहुत ही शानदार टीम है. यह बिलकुल भारत-पाक मुकाबले के समान होता है, जब मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होती हैं.”
इससे पहले हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस टीम का दस सालों तक प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, लेकिन इस आईपीएल 2019 में वो सीएसके का हिस्सा हैं.
हरभजन ने कहा, “जब मैं मुंबई की टीम का हिस्सा था तब हम हमेशा चेन्नई को हराना चाहते थे और वे हमें हराना चाहते थे. फिलहाल मैं चेन्नई के लिए खेल रहा हूं. इसलिए मैं चाहूंगा कि हम मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज करें.”