चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने हाल ही में आईपीएल 13 से अपना नाम वापस लेकर फैंस को चौंका दिया था. हरभजन ने निजी कारणों के चलते आईपीएल में नहीं खेलने का फैसला लिया था. अब भज्जी से जुडी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है.

दरअसल, भज्जी ने चेन्नई के एक बड़े व्यापारी के खिलाफ पैसे ठगने को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि उस बिजनेसमैन ने भज्जी से 4 करोड़ रूपय का लोन लिया था, जिसके बाद अब व्यापारी पर आरोप है कि उसने हरभजन के साथ धोखा किया है.

रिपोर्ट के अनुसार, 2015 में हरभजन सिंह के एक करीबी दोस्त ने जी महेश नाम के एक व्यापारी से उनकी मुलाक़ात कराई थी. उसके बाद हरभजन ने 4 करोड़ का लोन उसको दे दिया था. इसके बाद भज्जी ने महेश से कई बार पैसों का तकाज़ा किया, लेकिन उसने हर बार पैसे देने से मना किया, जिसके बाद अब भज्जी ने उस व्यापारी के खिलाफ सख्त कदम उठाया है.

एक रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि महेश ने कुछ समय पहले भज्जी को 25 लाख का चैक दिया था, जो बाउंस हो गया. इसके बाद भज्जी ने उसके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्णय लिया है.

गौरतलब है कि हरभजन सिंह ने अभी तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान नहीं किया है. हालांकि, वे पिछले कई सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.

Leave a comment