भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच विवाद समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में अब कोलकाता पुलिस ने शमी के खिलाफ घरेलू हिंसा और यौन उत्पीड़न के मामले में औपचारिक रूप से आरोप पत्र दाखिल किया है.

कोलकाता पुलिस के एक आला अधिकारी के अनुसार, “शमी के खिलाफ आईपीसी सेक्शन 498ए (घरेलू हिंसा), 354ए (यौन उत्पीड़न) के तहत चार्जशीट दाखिल की गई है. केस की सुनवाई महीने भर के अंदर शुरू होगी.”

आपको बता दें कि शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने पिछले साल दहेज उत्पीड़न, शारीरिक उत्पीड़न, मैच फिक्सिंग जैसे कई संगीन आरोप लगाए थे, हालांकि मैच फिक्सिंग की जांच के बाद बीसीसीआई ने उन्हें क्लीन चिट दे दी थी, वहीं अब फिर से तेज़ गेंदबाज की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं.

हसीन जहां के वकील जाकिर हुसैन ने बताया कि पुलिस ने दो मामलों के साथ आरोप पत्र दाखिल किया है. इसके अलावा शमी के वकील सलीम रहमान ने कहा कि वह जल्द ही इसका जबाव देंगे.

गौरतलब है कि हसीन जहां ने अपने फेसबुक अकाउंट पर कई तस्वीरें शेयर करते हुए शमी पर लड़कियों के साथ अवैध संबंध रखने का संगीन आरोप भी लगाया था.

Leave a comment