रविवार को उत्तराखंड के चमौली जिले में ग्लेशियर फटने से भयंकर तबाही मच गई। इस त्रासदी में अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 150 से अधिक लोग अभी तक लापता बताए जा रहे हैं। इस घटना से टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बहुत आहत हुए हैं। उन्होंने बाद पीड़ितों के लिए अपनी मैच फीस दान में देने का निर्णय लिया है।

भारतीय क्रिकेटर पंत का जन्म हरिद्वार के शहर रुड़की में हुआ था। इस त्रासदी के बाद पंत ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”उत्तराखंड में लोगों की जान जाने से ज्यादा दुख पहुंचा है। मैंने अपनी मैच फीस बचाव कार्य में देने का फैसला किया है और मैं अन्य लोगों से भी अपील करूंगा कि वह भी मदद के लिए आगे आएं।”

इससे पहले भी 23 साल के विकेटकीपर ने इस प्राकृतिक आपदा पर दुख व्यक्त किया था। उन्होंने लिखा था, ”उत्तराखंड में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों के परिवारों के लिए मेरी हार्दिक संवेदना और प्रार्थना हैं। मुझे उम्मीद है कि बचाव अभियान चल रहा है, जो मुसीबत में है उनकी मदद की जा रही है।”

गौरतलब है कि पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए 91 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। हालांकि, वह एक बार फिर से शतक लगाने से चूक गए। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा (73) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 119 रनों की अहम साझेदारी निभाई।

Leave a comment