भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्पिन गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी की बदौलत सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. क्रिकेट के मैदान में वो किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं. चहल की चतुराई के आगे कई दिग्गज बल्लेबाजों को पानी भरते देखा गया है. अपनी चालाकी से विपक्षियों को चकमा देने वाले चहल शतरंज के भी माहिर खिलाड़ी हैं. उनके बारे में ये बात काफी कम लोग ही जानते होंगे.

आपको बता दें कि दाएं हाथ के इस स्टार स्पिनर को क्रिकेट के अलावा शतरंज में भी महारत हासिल है. युजवेंद्र चहल अंडर-12 में राष्ट्रीय शतरंज चैंपियन भी रहे हैं. इतना ही नहीं वो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई शतरंज टूर्नामेंटों में भी भाग ले चुके हैं. चेस में आगे बढ़ने के लिए चहल को उस समय धनराशी की ज़रुरत थी और उन्हें कोई स्पोंसर नहीं मिला. इसके बाद ये खिलाड़ी क्रिकेट के करीब आता गया.

युजवेंद्र चहल ने भले ही शतरंज से नाता तोड़ दिया, लेकिन क्रिकेट के मैदान पर वो विपक्षियों को चेस की तरह अपने जाल में फंसाते हैं. टीम इंडिया में जगह बनाने से पहले चहल ने आईपीएल से अपनी पहचान बनाई थी. उन्होंने आरसीबी की तरफ से खेलते हुए बल्लेबाजों को अपनी गुगली में फंसाना शुरू किया और देखते ही देखते उन्हें भारत की राष्ट्रीय टीम में जगह भी मिल गई.

इस साल दक्षिण अफ़्रीकी दौरे पर टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत में युजवेंद्र चहल ने अहम योगदान दिया था. चहल हमेशा अपनी चतुराई से विपक्षियों को छकाते रहे हैं. गौरलतब है कि युजवेंद्र चहल के आने के बाद से भारतीय टीम का स्पिन आक्रमण काफी मजबूत हुआ है.

Leave a comment