ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्‍तान आरोन फिंच ने टीम इंडिया के कैप्‍टन विराट कोहली की जमकर सराहना करते हुए उन्‍हें वनडे का ऑलटाइम महान खिलाड़ी बताया है।

भारत के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले से ठीक पहले मीडिया से बातचीत में कंगारू कप्तान ने कहा,”मुझे लगता है कि विराट वनडे के ऑलटाइम महान खिलाड़ी हैं। उनके रिकॉर्ड उनके बारे में सबकुछ कहते हैं। यदि वो आपको आधे मौके भी देते हैं तो आपको उसे भुनना होगा नहीं तो एक बार वो क्रीज पर जम गए तो उन्‍हें आउट करना मुश्किल हो जाएगा।”

फिंच ने आगे कहा,” कोहली के खिलाफ शुरुआती 10 से 15 गेंदें अहम होंगी। हमने उन्‍हें पहले भी देखा है और उनके खिलाफ सफलता पाई है। वो हमारे खिलाफ काफी सफल रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं कि वो अश्विसनीय खिलाड़ी हैं।”

फिंच के इस बयान से इतना तो साफ हो गया है कि पूरी वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम के निशाने पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ही होंगे।

ऑस्‍ट्रेलिया ने हाल में भारत को उसी की सरजमीं पर दो मैचो की टी-20 सीरीज में 2-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया है। गौरतलब है कि विश्व कप को देखते हुए दोनों ही टीम के लिए यह वनडे सीरीज काफी अहम है।

Leave a comment