ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को रांची में खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया को 32 रन से हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 313 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत 281 रन पर सिमट गया. कप्तान विराट कोहली ने वनडे करियर का 41वां शतक जड़ा, लेकिन उनका सैकड़ा टीम को जीत नहीं दिला सका और भारत को शिकस्त मिली. इस हार के साथ ही टीम इंडिया सीरीज में जीत की ‘हैट्रिक’ से चूक गई. कोहली ने 95 गेंदों में 129.47 के स्ट्राइक रेट के साथ 123 रन की शानदार पारी खेली.

हार के बाद खिलाड़ियों पर झल्लाए कप्तान कोहली, बोले- ‘सुधर जाओ, वरना कीमत चुकाओ’ कंगारुओं के खिलाफ रांची वनडे में हार के बाद कप्तान कोहली ने खिलाड़ियों को हिदायत दी है. कोहली ने सख्त रुख अपने हुए कहा, “इंग्लैंड में विश्व कप से पहले खिलाड़ियों को अपनी सर्वश्रेष्ठ लय हासिल करनी होगी, वरना जो लोग बाहर बैठे हैं वह इस मौके का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे. टीम के खिलाड़ियों को हर हाल में सुधार करना होगा.”

टन मशीन कोहली ने कहा, “जब हमने तीन विकेट गंवा दिए थे, तब भी हम मैच में बने थे, लेकिन पांच विकेट गिरने के बाद हमने अपना संतुलन खो दिया. मेरे और विजय के आउट होने के बाद टीम ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवा दिए, जो हम नहीं चाहते थे.”

इसके अलावा विराट कोहली ने कंगारुओं के खिलाफ मिली हार के बाद टीम में बड़े बदलाव के भी संकेत दिए हैं.

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें

www.facebook.com/crictodayhindi

Leave a comment